Bihar Clone Trains: दोस्तों बिहार में गर्मी के दिनों में रेलवे यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. बता दे कि भारतीय रेलवे ने गर्मियों के मौसम के साथ बढ़ती यात्रियों को ध्यान में रखते हुए बिहार के दो महत्वपूर्ण शहरों पटना और गया से दिल्ली के लिए क्लोन एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.

वही आपको बता दे कि इन क्लोन ट्रेनों का परिचालन 15 से 21 अप्रैल 2024 तक हर दिन होगा. फिर 27 अप्रैल से 1 जुलाई 2024 तक भी ये ट्रेनें चलती रहेंगी. इस इंतजार में बिहार के यात्री अब अपने यात्रा को अधिक सुगम बना सकेंगे.

इन नई ट्रेनों के अलावा रेलवे ने समर वेकेशन के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पटना और गया से आनंद विहार दिल्ली के लिए सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के परिचालन करने का भी फैसला किया है. ये ट्रेनें भी 15 से 21 अप्रैल 2024 और 27 अप्रैल से 1 जुलाई 2024 तक प्रतिदिन चलेंगी.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...