KTM 1390 Super Duke RR: इस बाइक की जानकारी लेने से पहले यह जान लीजिये की इस बाइक की कीमत 22.96 लाख रूपये होगी. यह कोई मामूली बाइक नहीं होगी. यह एक प्रीमियम से भी ऊपर सुपर बाइक होगी. यह बाइक KTM द्वारा लांच किया जा रहा है. इस बाइक को लांच से भी पहले स्ट्रीटफाइटर कहा जा रहा है. काफी दमदार बॉडी के साथ प्रीमियम फीचर होंगे इस बाइक में.
इस बाइक को KTM अगले वर्ष के 2026 के जनवरी से अप्रैल तक में लांच कर दिया जायेगा. यह बाइक वैसे लोगो के लिए जो KTM ब्रांड को पसंद करते है साथ ही सुपर बाइक का भी शौक रखते है. इस बाइक का वजन भी काफी कम होगा. इस बाइक में कुल 1350 cc का इंजन लगा हुआ है. वर्तमान में मिली जानकारी के अनुसार इसके सिर्फ एक ही वैरिएंट भारत के बाज़ार में उपलब्ध होगी. सबसे खास इस बाइक की इसकी अधिकतम स्पीड होगी लगभग 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से यह बाइक चल सकती है. इसी अधिकतम स्पीड की बात सुनकर एक व्यक्ति ने कहा की
” अगर इस बाइक के दोनों तरह से पंक लगा दिया जाये तो यह उड़ भी सकती है “
माइलेज इस बाइक की मात्र 16 किलोमीटर प्रति लीटर मिलेगी. यह बाइक उन्ही लोगो के लिए होगी जो सुपर बाइक की शौक रखते है. इसमें डबल डिस्क ब्रेक लगे होंगे. मार्केट में इसके टक्कर की कई बाइक उपलब्ध है जैसे Kawasaki Ninja ZX-10R इसकी कीमत 19 लाख है, BMW S 1000 RR कीमत 22 लाख इसके अलावा डुकाटी और सुजुकी की भी बाइक इसी प्राइस रेंज में उपलब्ध है. सभी KTM 1390 Super Duke R सबसे दमदार मानी जा रही है.
KTM super बाइक की रिव्यु भी काफी अच्छी आई है. जी हाँ कुछ लोगो ने रिव्यु दिया है की यह 1390 Super Duke R अपने अधिकतम स्पीड पर भी पुरे कण्ट्रोल में रहती है. साथ ही इसके कलर को भी लोगो ने काफी सराहा है. ऑरेंज कलर में यह बाइक आती है. दूसरा कोई कलर उपलब्ध नहीं है. अगर लोगो को कुछ एक्स्ट्रा फीचर चाहिए तो 22 लाख के बाद अलग से और पेमेंट करना होता है.
जानकारी हो की KTM हमेशा से प्रीमियम बाइक बनाती है. सभी बाइक की कीमत एक लाख से अधिक ही होती है. प्रीमियम बाइक सेगमेंट में KTM की KTM 890 Adventure R भी काफी अच्छी बाइक है. इसकी कीमत लगभग 15 लाख है. वहीं 22 लाख प्राइस रेंज में KTM 1290 Super Adventure S बाइक भी KTM में उपलब्ध है.