कर्नाटक के बेंगलुरु में पहले से एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. यह वर्तमान का एयरपोर्ट Kempegowda International Airport है. लेकिन अब खबर है की बेंगलुरु को एक और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का सौगात मिलने वाला है. यह बेंगलुरु का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा. अब देश में कुछ ही ऐसे राज्य है जहाँ दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट कार्यरत है. इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए कई तरह के लोकेशन को देखा जा रहा हिया.
सबसे पहला लोकेशन दक्षिण बेंगलुरु के कगलीपुरा, दूसरी लोकेशन हरोहल्ली और तीसरी लोकेशन कुनिगल रोड हो सकता है. दरअसल अभी किसी भी लोकेशन को फाइनल नहीं किया गया है. तो उपर्यक्त के तीन लोकेशन में से दो लोकेशन को ज्यादा तरजी दी जा रही है. कनकपुरा रोड एक इंडस्ट्रियल बेल्ट हिया. इसलिए इस जगह पर इंटरनेशनल बन सकती है. इस एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर अभी तो सिर्फ बातचीत ही चल रही है. उम्मीद यह की जा रही है की यह हवाई अड्डा 2033 के बाद शुरू हो सकती है. क्योकि किसी भी एयरपोर्ट को पूरी तरह से बन्ने में कुल 5 से 6 वर्ष का वक्त लगता है. कर्णाटक में शहरों के आगे विकास के लिए यह एयरपोर्ट जरुरी है. क्योकि एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बेंगलुरु के चहुमुखी विकास थोडा रुक सा गया है.
देश में अभी दो एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार है और कुछ दिनों में चालू होने वाले है. इसमें पहला एयरपोर्ट दिल्ली एनसीआर के जेवर में बना नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है तो दूसरा एयरपोर्ट महाराष्ट्र के नवी मुंबई में बना नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. नवी मुंबई वाली हवाई अड्डा से पहली उड़ान 25 दिसम्बर को हो सकती है. तो नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहली उड़ान की घोषणा नहीं नहीं हुई है. लेकिन सभी तरह की ट्रायल ख़त्म हो चुकी हिया. सभी तरह के ट्रायल रन में पूरी तरह से सफलता मिल गई है.
दक्षिण भारत के कर्नाटका के बाद तमिलनाडु में भी नया हवाई अड्डा बनाये जा रहे है. यह नया एयरपोर्ट होसुर एयरपोर्ट होगा. फिर से बात हम बेंगलुरु एयरपोर्ट की करे तो यह एयरपोर्ट कुल 2300 एकड़ में फैला होगा. इसका निर्माण कई फेज में होगा. पहले फेज में 2 रनवे और 1 टर्मिनल बनाये जायेंगे.