इस वर्ष के अंत यानि दिसम्बर तक एक और पुल बनकर तैयार होने वाला है. इस नए पुल को बजरंग सेतु कहा जायेगा. यह सेतु उत्तराखंड के ऋषिकेश में बन रहा है. दरअसल यह ऋषिकेश के गंगा नदी के ऊपर बन रहा है. ऋषिकेश में यह बजरंग सेतु पूरी तरह से शीशे का बन रहा है. इस सेतु से गंगा नदी का शानदार नज़ारा देखने को मिलेगा. पर्यटक के दृष्टिकोण से यह बजरंग सेतु काफी फायेदेमंद होने वाला है. इस ब्रिज का काम अंतिम चरण में है. अब जल्दी ही इस ब्रिज को चालू कर दिया जायेगा.
यह ऋषिकेश के लक्ष्मण जुले के पास बनाया जा रहा है. यह शीशे का बना ब्रिज से लोग ऋषिकेश में गंगा नदी के आकर्षक व्यू ले सकेंगे. दरअसल जिस जगह पर यह बन रहा है वहां पर पहले लक्ष्मण झुला हुआ करता था. लेकिन उसे कुछ वर्ष पहले बंद कर दिया गया. तो इसके जगह पर अब बजरंग सेतु बनाया जा रहा है. इसको बनाने में कुल 60 करोड़ का खर्च होने वाला है. इससे पहले यहाँ वाला लक्ष्मण झुला का निर्माण लगभग 1929 में हुआ था. अब तो लक्ष्मण झुला बंद हो गया है. बजरंग शीशे वाले सेतु का निर्माण लगभग 90% ख़त्म हो गया है. कुछ ही दिनों में सारा काम ख़त्म करके इसे शुरू कर दिया जायेगा.
ऋषिकेश को हिमालय का गेट वे कहा जाता है. बजरंज सेतु को आधुनिक इंजीनियरिंग और हाई क्वालिटी के मटेरियल से बनाया जा रहा है. शुरू में इसे सेतु से दो पहिया वहां चलाया जायेगा. इस सेतु पर सेफ्टी से सारे इंतजाम किया जा रहा है. यह सेतु 5 मीटर चौड़ा है साथ ही 1.5 मीटर वाइड ग्लास की वाक वे दोनों तरफ बनाया जा रहा है. शीशे वाली रास्ता 66 mm मोटा है. और सबसे खास बात यह सेतु कुल 132 मीटर लम्बा होगा. वर्ष 2022 से इस सेतु का निर्माण चल रहा है.