भारत में पिछले दो दशक में दो तीन ही बाइक सबसे ज्यादा फेमस हुई. पहला हीरो स्प्लेंडर दुसरे अपाचे और तीसरा बजाज पल्सर. Bajaj Pulsar 125 अभी सबसे तगड़ी डिमांड है. इस बाइक को लोग खूब पसंद करते है. इसके लिए एक खुशखबरी आ गई है. आगे हम इसकी पूरी चर्चा करेंगे.
GST कट के कारण Bajaj Pulsar 125 सस्ता हुआ
पिछले दिनों भारत में कई रोजमर्रा के वास्तु पर GST की दरें कम कर दी गई थी. इसमें कई वस्तु सस्ती हो गई तो अब कई सारी बाइक भी सस्ती हुई है.
बता दें की Bajaj Pulsar 125 के भारीभरकम डिस्काउंट ऑफर कर दिया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक पर वर्तमान में 7,500 रुपया का छुट दे दिया गया है. अब इस बाइक Pulsar की कीमत 85,178 से 94,451 रूपये हो गई हिया. लेकिन आप इस बाइक को EMI पर भी लें सकते है.
2,999 डाउनपेमेंट पर मिल जाएगी बाइक
मात्र 2,999 रुपया के डाउनपेमेंट पर आप यह बजाज की बाइक घर ला सकते है. लेकिन आपको हर महीने 2,832 रुपया का EMI देना होगा. वो भी पुरे 3 वर्ष के लिए.
अगर हम इसके फीचर की बात करे तो यह एक शानदार बाइक है इस बाइक को सभी ऐज ग्रुप एक लोग पसंद करते है. इस बाइक में 125 cc की इंजन होती है. इस बाइक की माइलेज की काफी शानदार है और लगभग 54 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है.
अगस्त 2025 में एक रिपोर्ट आई थी की यह बाइक भारत में कुल 41,036 यूनिट बिकी थी. हालाँकि जून के मुकाबले थोड़ी सेल गिरी थी लेकिन बाइकें सेगमेंट में काफी अच्छी बिक्री मानी जा सकती है.
Carbon Fibre जैसा नया फीचर अगस्त 2025 में जोड़ा गया.
बजाज कंपनी लगातार इस बाइक को बेहतर बनाने केलिय काम कर रही ही पिछले अगस्त महीने में Carbon Fibre का एक शानदार फीचर भी जोड़ा गया था. इस बाइक Bajaj Pulsar 125 में ABS नहीं है. इसलिए यह बाइक अपने सेगमेंट में दुसरे बाइक से कभी कभी पिछड़ जाती है.