Overview:

: सस्ते कीमत में आपको मिलेंगे अच्छी बाइक बजाज का पल्सर
: emi पर भी उपलब्ध

अगर आप स्पोर्टी लुक और दमदार बाइक चाहते है तो भारतीय ऑटोमोबाइल सेगमेंट में टू व्हीलर Bajaj pulsar का मार्केट में एक अलग ही पहचान हैं. इसके एग्रेसिव डिजाइन और रिफाइंड इंजन और हल्के वजन की वजह से यह बाइक शहर की ट्रैफिक में भी मजेदार और आसान राइड देता है अगर आप भी कुछ ऐसे बाइक के तलाश में है जो आपको सड़को पर अच्छी माइलेज के साथ बेहतरीन लुक दे तो आपके लिए बजाज का यह बाइक बेहतरीन साबित हो सकता है.

Bajaj कंपनी ने अपने Pulsar 125 बाइक में 124.4cc का दमदार इंजन दिया है. जो की यह गाड़ी 8500 rpm पर 11.8 की अधिकतम पॉवर और 10.8 नैनोमीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह बाइक 50 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज आराम से देती हैं इसका टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की है इसका फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 11 लीटर की है और एक बार फूल टैंक करवाने पर यह आपको 575 किलोमीटर तक की दूरी तय आराम से दुरी तय कराएगी.

Bajaj Pulsar 125

क्या होगी इसकी कीमत…

बजाज पल्सर के इस बाइक की शुरूआती कीमत ₹ 97,731 है वहीँ इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹ 1,07,064 है अगर आपके बजट में यह फिट नहीं बैठ रहा तो आप इसे emi पर भी अपने घर ला सकते है इसके लिए आपको कम से कम 10,000 से 25,000 तक की मिनिमम कैश डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे फिर 3000 से 3500 की मासिक आसान emi किस्तों पर खरीद पायेंगे, वहीँ हीरो कंपनी ने भी 124.7 cc का एक बाइक लांच किया है Hero Xtreme 125R जो की Bajaj Pulsar 125 को कड़ी टक्कर देती है यह बाइक बाज़ार में ८ खुबसूरत रंगों में उपलब्ध है.

साथ ही आपको बता दे कि बजाज इस बाइक को 3 शानदार वेरिएंट में लांच किया है जिनमें Pulsar 125 Neon सिंगल सीट के साथ आती है, जबकि दूसरी वेरिएंट Pulsar 125 Carbon Fiber भी सिंगल सीट के साथ ही आती है वहीँ तीसरा Pulsar 125 Carbon Fibre स्प्लिट सीट के साथ आती है तीनों के कीमत अलग-अलग है ₹ 97,731 से लेकर टॉप मॉडल की कीमत ₹ 1,07,064 तक है वहीँ सब में अलग-अलग फीचर्स भी दिए गए है.

जमीन पर पैर रख कर, आसमान नापना है |