Realme की P सीरीज में कई फ़ोन आये है. उन सभी में से RealMe P4 pro सबसे बेहतर फ़ोन मानी जा रही है. इस फ़ोन में 7000 mAh की बैटरी उपलब्द है. साथ ही 50 + 8 मेगा पिक्सेल का कैमरा है. इसकी कीमत लगभग 23 हज़ार रूपये है. लेकिन अब Realme ने P सीरीज में एक और फ़ोन लांच हो गई है. आज हम उसी फ़ोन की चर्चा करेंगे.
इस नए लांच होने वाले स्मार्टफ़ोन का नाम है Realme P4x 5G. यह फ़ोन 8 GB RAM के साथ आएगा. लेकिन अभी इसके कीमत की जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है. ऐसा माना जा रहा है की यह फ़ोन RealMe P4 pro से सस्ती होगी. कंपनी ने इस फ़ोन के कई बार टीज़र लांच किया है. 4 दिसम्बर इस Realme P4x 5G स्मार्ट फ़ोन का लांच तारीख तय की गई है. जानकारी मिल रही है की यह फ़ोन फ्लिप्कार्ट पर सबसे पहले लांच होगी. इस फोन में 4K विडियो रिकॉर्ड होगी. इसमें 50MP rear camera उपलब्ध होगी यह कैमरा पूरी तरह से आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से लैस होगी.
P4x 5G में MediaTek Dimensity 7400 Ultra होगी जबकि Realme P4 Pro 5G में Snapdragon 7 Gen 4 Mobile Processor था. यही पर दोनों में बहुत बड़ा अंतर है. P4x को एक गेमिंग फ़ोन माना जा रहा है. क्योकि एक रिपोर्ट के अनुसार यह होने 9 hours of popular FPS gaming को सपोर्ट करता है. विडियो देखने के लिए यह फ़ोन लगातार 20 घंटे की Youtube स्ट्रीमिंग देख सकते है. टीज़र की अनुसार सबसे पहले यह फ़ोन तीन रंग में उपलब्ध होगा पहला White दूसरा Green और तीसरा Pink. स्टोरेज इस फ़ोन में 256GB की होगी. वर्तमान में flipkart पर इसकी माइक्रो साईट बनी हुई है. आप यहाँ से देख सकते है.