Overview:

: यह मंदिर का निर्माण पूर्वी चम्पारण में किया जा रहा है
: 251 मीटर इसकी होगी कुल ऊँचाई

बिहार में शानदार विराट रमायन मंदिर का निर्माण हो रहा है और इसके बारे में बताया जा रहा है की यह दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर होगा और साथ ही इसमें सबसे बड़ा शिवलिंग का भी स्थापना किया जाएगा आपको बता दूँ की यह मंदिर का निर्माण पूर्वी चंपारण जिले के कैथवलिया गांव में किया जाएगा इसके लिए शिवलिंग तमिलनाडू से मंगवाया जा रहा है जो की बड़ा ट्रक से आ रहा है जो 1000 किलोमीटर से अधिक का यात्रा पूरा कर लिया है वहीँ यह अब मध्यप्रदेश तक आ गया है जो की अब यूपी के रास्ते बिहार तक आएगा.

यह मंदिर जिसका ऊँचाई लगभग 251 मीटर है इस मंदिर का निर्माण अयोध्या स्थित राम मंदिर के तर्ज़ पर किया जाएगा जो की अभी दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर कम्बोडिया में स्थित अंकोरवाट का मंदिर है जो यह मंदिर इससे भी अधिक बड़ा बनेगा पुरे रामयाण के सभी काण्ड पर इसका निर्माण किया जाएगा हर मंजिला में रामायण की झलक होगी रामयन के 7 कांदो का इसमें उल्लेख होगा.

Virat Ramayan Mandir

आस्था के सतह यह पूरी तारः आधुनिक भी होगी जो की आपको इस मंदिर के निर्माण में कई चीज इए देखने को मिलेग जो इसे ख़ास बनाती है यह पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी जिनमें की लिफ्ट के साथ अच्छे लाइटिंग एवं व्यू गैलरी, ध्यान केंद्र, संग्रहालय जैसी तरह-तरह के सुविधा आपको इसमें देखने को मिलेंगे इससे इसका पहचान देश लेवल पर बढ़ेगा.

इस मंदिर का निर्माण होने से बिहार में टूरिज्म का बढ़ावा मिलेगा जिससे देश-विदेश के लोग आ पायेंगे और आस-पास के लोगों को हर तरह के रोजी-रोजगार में मदद मिलेंगे होटल, दुकान, और यातायात के क्षेत्र में भी लोगों को सुविधा मिलेगी सबसे ख़ास बात बिहार को यह अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में मदद करेगी भक्त लोगों के लिए यह बड़ा केंद्र होगा बिहार का हॉटस्पॉट बनेगा.

जमीन पर पैर रख कर, आसमान नापना है |