Overview:
: GST प्राइस कट में Audi पर 7 लाख कम हुए
: BMW पर 6 लाख प्राइस कम हुए.
Mercedes पर लगभग 6.5 लाख प्राइस कट हुए.
Audi के कार पर मिल रही है 7.83 लाख का डिस्काउंट. जी हां दोस्तों इतने में तो दूसरी एक और नई कार आ जाती है. लेकिन ऐसा हो रहा है. Audi Q8 का दाम लगभग 7.8 लाख कम कर दिया गया है. यह कम GST के बदलाव के कारण हुआ है.
GST 2.0 ने सभी कार के प्राइस में घटोतरी की है. TATA मारुती और महिंद्रा के कार में तो सिर्फ 1 लाख के आसपास कम हुए है लेकिन जो बड़ी कंपनी है जैसे की Audi Mercedes और BMW जैसे कार में कई लाख रुपया कम कर दिया गया है. आज हम इसी पर चर्चा करेंगे.
सबसे पहले जानते है Audi के किस मॉडल पर कितने रूपये कम हुए है. Audi के Q8 पर तो भारीभरकम लगभग 7.83 लाख रुपया कम हुआ है. इस कार की पूरी कीमत 1.09 करोड़ है. इस कार में एक ही वैरिएंट है और वो है Q8 55 TFSI quattro. इस कार की मैक्सिमम स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा होती हिया. इंजन भी इस कार की काफी अच्छी है.
Q8 का इंजन 2995 cc का है और यह एक पेट्रोल कार है. मात्र 5 सेकंड में यह कार अपने पूरी रफ़्तार में आ जाती है. साफ्टी के लिए इसमें 8 एयरबैग दिए गए है. यह 8 रंगों में उपलब्ध है.
GST स्लैब में आये बदलाव के कारण दुसरे कार में होने वाले प्राइस कट के बारे में बात करे तो BMW X5 के प्राइस में भी लगभग 6 लाख कम कर दिया गया है वहीँ Mercedes-Benz GLE के प्राइस में भी 6.5 लाख कम कर दिया गया है. ये तीनो ही कार एक करोड़ से ऊपर की कार है.