Overview:
: Harley Davidson X440 T का इंजन 440 cc का है
: 35 किलोमीटर प्रतिलीटर का तगड़ा माइलेज
Harley Davidson X440 T बाइक जो की अपने बेहतरीन अंदाज़ से लोगों को अपने तरफ खिंच रही है इस बाइक का इंजन क्षमता 440 cc का है वहीँ 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ अच्छे सड़को पर आराम से 35 किलोमीटर प्रतिलीटर का तगड़ा माइलेज देती है 27 bhp के साथ 6000 rpm का पॉवर डेटा है और 38 नैनोमीटर का टार्क निकालता है लगभग १४ लीटर का तगड़ा तेल टंकी है 2 क्विंटल के पास कुल वजन है 805 mm का सीट हाईट है.
4 खुबसूरत रंगों में यह बाज़ार में उपलब्ध है इसमें जो कलर है उसमें Pearl Red और Pearl White और Vivid Black, Pearl Blue है सबसे अधिक लोग पसंद Pearl Red और ब्लैक को करते है इसमें आपको दोनों चक्के में डिस्क ब्रेक लगाया गया है वहीँ ५ साल का स्टैण्डर्ड वारंटी भी देखने को मिलेगा इन सभी चीजों के अलावा डिजिटल डिस्प्ले एवं Bluetooth कनेक्टिविटी की भी सुविधा दी गई है.

यह बाइक पूरी तरह से आधुनिक सुविधा से लैस होगी इसकी कीमत की अगर हम बात करें तो अच्छे कीमत लगता है इसे खरीदने में जो की अलग-अलग शहरो में अलग-अलग कीमत देखने को मिलता है वहीं मुंबई में इसका कीमत 3,36,294 रुपया पड़ता है एवं बैंगलोर में 3,53,264 रुपया में मिलता है जबकि दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में इस बाइक की कीमत 3,25,114 रुपया में मिलता है.
यह बाइक नए युवा को खूब पसंद आता है इसमें स्पोर्टी वाला भी फील आता है और इसके कम्पीटीशन में Royal Enfield Himalayan 450 vs X440 T है जिसमें बेहतर इलेक्ट्रॉनिक नियंत्रण सुविधा आपको मिलेंगे इसके अलावा Royal Enfield Classic 350 और TVS Ronin का भी नाम है जो की Harley Davidson X440 T को कड़ी टक्कर देती है.