Overview:

: यह फोन 30 हजार से कम में आया है
: और इसमें 5000mAh की बैटरी दिया गया है.

Motorola ने मार्केट में अपना अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. Motorola Edge 70 की सबसे खास बात यह है की यह फोन उन लोगों के लिए सबसे बढ़िया बिकल्प है जो कम बजट में अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं. चाइनीज टेक कंपनी Motorola ने मार्केट में कम कीमत वाला फोन अल्ट्रा-स्लिम Moto Edge 70 इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. Motorola Edge 70 मार्केट में 30 हजार से कम कीमत में एंट्री किया है. बता दे की Motorola के इस फोन में 5.99mm की थिकनेस के साथ Pantone Curated कलर्स और प्रीमियम टेक्सचर्ड वेगन लेदर देखने को मिलेगा. कंपनी का यह फोन स्लिम होने के अलावा ड्यूरेबिलिटी के मामले में भी काफी बढ़िया है. चलिए जानते है फोन के फीचर्स.

Moto Edge 70 की कीमत

कंपनी ने Moto Edge 70 फोन को आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर लॉन्च कर दिया है. Moto Edge 70 को सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है. ये वेरिएंट 8GB+256GB का है. Moto Edge 70 फोन की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 29,999 रुपये है. जोकि इस फोन को खरीदने पर कई ऑफर मिल रहा है. जी हां इसपे 1000 रुपये का बैंक ऑफर मिल रहा है. इससे इसे खरीदने वालों को एक हजार कम यानी की 28,999 रुपये में ही फोन को अपना सकते है. फोन पर कई और ऑफर मिल रहा है जोकि आप AXIS और SBI कार्ड पर इसका फायदा उठा सकते है. Moto Edge 70 फोन को भारत में आप 23 दिसंबर से Flipkart, Motorola इंडिया ऑनलाइन स्टोर आसानी से खरीद सकते है.

Moto Edge 70 की खासियत

मोटोरोला का यह फोन 6.7-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. और यह 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देंने में सक्षम है. इसके अलावा यह फोन डॉल्बी विजन और HDR10+ कंटेंट को सपोर्ट करता है. मोटोरोला एज 70 में एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्यूमीनियम फ्रेम और 5.99mm की थिकने भी दिया गया है. जोकि मोटोरोला के इस फोन का वजन लगभग 159g है.

कंपनी के इस फोन में Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन भी देखने को मिलेगा. Motorola Edge 70 फोन कुल तीन कलर में आता है. जिनमे PANTONE Bronze Green, PANTONE Gadget Grey और PANTONE Lily Pad शामिल है. इसके कैमरे की बात करे तो फोन में OIS सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा है जो 50MP का प्राइमरी, 50MP का अल्ट्रावाइड मैक्रो कैमरा और एक थ्री-इन-वन लाइट सेंसर है. वही फोन के फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी कैमरा लगाया गया है.