Overview:

: Sierra की शुरुआती कीमत 11.49 लाख
: Accomplished+ की शुरूआती कीमत 20.99 लाख है.

भारत में सबसे ज्यादा वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स एक बर फिर मार्केट में तहलका मचाने वाली है. टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे लोकप्रिय SUV Tata Sierra के टॉप वेरिएंट्स Accomplished+ और Accomplished+ को लेकर बड़ी घोषणा की है. बता दे की कंपनी ने इसके कीमतें रिवील कर दी हैं. यानी की कार की कीमतों का घोषणा हो चूका है. Tata Sierra Accomplished और Accomplished+ वेरिएंट्स की नवंबर में लॉन्च के बाद टाटा मोटर्स अब इसकों लेकर सभी तरह की जानकारी दे दी है.

आपको बता दे की Tata Sierra Accomplished की 11.49 लाख रुपये शुरुआती कीमत है और ये कीमत 21.29 लाख रुपये तक जाती है. सिएरा की यह एक्स-शोरूम कीमत है. इसके अलावा Tata Sierra Accomplished+ की शुरुआती कीमत 20.99 लाख रुपये है और ये कीमत 21.29 लाख तक जाती हैं.

अब Tata Sierra SUV के इंजन की बात करे तो टाटा के इस कार में 1.5-लीटर NA पेट्रोल जो 106hp का है और 1.5-लीटर डीजल जो 116hp का और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 160hp का इंजन है. जो कई विकल्प में आता है. Tata Sierra SUV के गियरबॉक्स में 6-स्पीड मैनुअल के अलावा 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCT दिया गया है. ध्यान देंने वाली बात यह है की Tata Sierra Accomplished+ सिर्फ टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ही मार्केट में एंट्री किया है.

Tata Sierra SUV के फीचर्स

Tata Sierra Accomplished कार में फीचर्स के रूप में लेदर सीट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, लेवल-2 ADAS, इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, 12.3-इंच टचस्क्रीन, गाने सुनने के लिए JBL साउंड सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिया जाता है. जबकि इसके Accomplished+ वेरिएंट में ज्यादा सुविधा मिलता है. जैसे उस कार के मुकाबले 12.3-इंच पैसेंजर डिस्प्ले, पावर्ड टेलगेट, एयर प्यूरीफायर, मेमोरी सीट फंक्शन, LED हेडलाइट्स, सीक्वेंशियल इंडिकेटर्स और कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स देखने को मिलेगा. कंपनी की यह कार अपने इंजन विकल्पों के लिए भी जाना जाता है. Tata Sierra SUV में पावरफुल इंजन विकल्पों, प्रीमियम फीचर्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी दिया जाता है जो छोटे साइज कार खरीदने वाले की पहली पसंद बन जाती है.