Overview:

: सोना चांदी की कीमत में बढ़ोतरी
: लगातार बढ़ रहे भाव

Gold Silver Price : सोना-चांदी के बारे में ऐसा कहा जाता है की शादी के सीजन में इसका कीमत बहुत बढ़ जाता है और जैसे ही सीजन ऑफ होता है आम तौर पर कीमत में गिरावट देखने को मिलता है लेकिन अब शादी का सीजन भले ही ऑफ हो गया लेकिन अभी भी कीमत में कोई ख़ास ऊपर-निचे नहीं देखने को मिला है जो की चांदी के कीमत प्रतिकिलो लाखो में है और सोना भी लाख के पार.

अगर हम इस समय के चांदी के आंकड़ा की बात करें तो भारत में चांदी की कीमत ₹1,94,000 प्रति किलो के हिसाब से चल रही है जो की आने वाले कुछ महीने में ही यह कीमत 2 लाख के पार हो जाएगा जबकि काफी दिनों से सोना के कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिला है और लगातार मिल ही रहा है ₹3,100 की बड़ी बढ़ोतरी के साथ इन दिनों शुद्ध सोना 24 कैरेट वाला ₹1,32,800 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रही है वहीँ एक्सपर्ट का मानना है की आने वाले दिनों में और बढ़ेंगे ही.

हलांकि अलग-अलग सोना का कीमत अलग-अलग है जो की इसके शुद्धता पर कीमत निर्भर करता है जो की 22 कैरेट सोना के भाव इस समय  1,22,800 रूपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा है वहीँ १८ कैरेट सोना का भाव अभी 1,00,500 रूपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा है वहीँ चांदी लगातार रेकॉर पर रिकॉर्ड बना रही है चांदी का ताजा भाव 1,87,000 रूपये से बढ़कर 1,90,000 रूपये प्रति किलो हो गया है जिसमें कगार १८ प्रतिशत का gst जोड़ दिया जाए तो यह कीमत 1,95,700 रूपये के पास पंहुच जायेगी.

साथ ही जेवर खरीदने से पहले आपको उसके शुद्धता के बारे मेंजरूर चेक करने चाहिए जो की हॉलमार्क के मदद से आपको उसके प्योरिटी के बारे में पता चलेगा आपको बता देकी 24 कैरेट वाले सोना को शुद्ध सोना माना जाता है वहीँ 22 कैरेट सोना 91.6% शुद्ध होता है जो की गहने के लिए बेस्ट होती है क्यूंकि शुद्ध सोना नरम बहुत होती है जिसके वजह से वो आकार नहीं ले पाती है और हीरे से बने गहने के लिए १८ कैरेट सोना को बढ़िया माना गया है.

जमीन पर पैर रख कर, आसमान नापना है |