Overview:
: शुरूआती का कीमत ₹1.05 लाख से शुरू
: ५ घंटे में फुल चार्ज और ८ घंटे का बैकअप
Ather का स्कूटर इन दिनों बाज़ार में चर्चा का विषय बना हुआ है इसका बेहतरीन रेंज लुक और तगड़ा बैटरी बारी-बारी से सभी चीजों के बारे में हम चर्चा करेंगे सबसे पहले इसके रेंज के बारे में ही अगर बात करें तो इस स्कूटर के अलग-अलग वेरिएंट का रेंज अलग-अलग है जो की दर्जन भर से भी ऊपर इसके वेरिएंट आपको मिल जायेंगे इसके बारे में बताया गया है की 123 km से 160 km तक की बेहतर रेंज देने में सक्षम है.

एथर के अगर बैटरी पॉवर की बात करें तो इसमें 2 बैटरी आप्शन दिए गए है जो की 2.9 kWh और 3.7 kWh के 2 बैटरी आप्शन है वहीँ 80 किलोमीटर प्रतिघंटा तक के टॉप स्पीड देती है इतना ही नहीं इसमें आरामदायक सीट के साथ और कई तरह के अत्याधुनिक फीचर्स दिया गया है जो इसे बाकियों से अलग बनाती है कम समय जो की ५ घंटे से भी कम समय में आसानी से फुल चार्ज हो जाती है.
इसमें मिलने वाले स्मार्ट और सुरक्षित फीचर्स की चर्चा करें तो Ather Rizta में आपको स्लिपिंग/कम ग्रिप सर्फेस रहता है जिस पर अच्छा कंट्रोल होता है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ गूगल मैपिंग का भी सुविधा होता है सभी वेरिएंट का कीमत भी आलग-अलग है सुविधा के अनुसार शुरूआती का कीमत ₹1.05 लाख से ₹1.10 लाख के आसपास वहीँ टॉप मॉडल की कीमत ₹1.40 लाख – ₹1.50 लाख तक है.
एक बार फुल चार्ज होने पर ८ घनता चलता है यानी की इसे रात को अगर आप चार्ज में लगा देते है और पूरा रात चार्ज होने के बाद एथर के इस स्कूटर का भारत में खूब बोल-बाला है सबसे अधिक वो लोग पसंद करते है जिन्हें रोज-डेली के जीवन में कोई स्कूटर की जरूरत हो जहाँ स्कूल, कॉलेज या ऑफिस जाने के लिए.