इसी वर्ष के दिसम्बर महीने में , मतलब अभी कुछ ही दिन पहले Bajaj Pulsar N160 का एक नया मॉडल को अनावरण किया गया था. इस नए मॉडल में डबल सीट को हटाकर सिंगल और सिंपल सीट लगाये गए थे. दरअसल बजाज कंपनी को लग रही थी की सीट ऊपर निचे होने से ग्राहक दुसरे ब्रांड के तरफ मूव कर जाते है तो अब Bajaj Pulsar N160 में भी सिंगल सीट आने लगा है. सिंगल सीट आने से अब यह बाइक Hero का Glamour और दुसरे बाइक को डायरेक्ट कम्पटीशन देने लगी है.
लेकिन बात यहाँ ख़त्म नहीं होती है. जी हाँ दोस्तों बजाज कंपनी के तरफ से यह पता चला है की आने वाले वर्ष 2026 में इस Bajaj Pulsar के कई और नए नए मॉडल आने वाले है. क्योकि Pulsar बजाज की ऐसी बाइक सेगमेंट है जिसमे पुरे बजाज का दो तिहाई सेल आता है. इसलिए कंपनी चाह रही है की यह बाइक सभी लोगो केलिए उपलब्ध हो. इससे हौंडा और हीरो कंपनी की शाइन के सेल पर असर हो सकती है. दिसम्बर में जो नया वैरिएंट लांच हुआ है Bajaj Pulsar N160 इसमें USD Fork भी दिया गया है. साथ ही इसकी कीमत अब Rs 1,23,983 हो गई है. इस बाइक के अभी कुल 4 वैरिएंट हो गए है. कीमत बेस वैरिएंट में 1 लाख 13 हज़ार से शुरू होकर 1 लाख 26 हज़ार तक है.
Bajaj Pulsar N160 वर्तमान में 164.82 cc इंजन के साथ आता है. माइलेज इस बाइक की 60 किलोमीटर प्रति लीटर के आसपास आता है. सबसे ज्यादा लोग इस बाइक पर भरोसा करते है क्योकि पिछले 25 वर्षो से यह बाइक लोगो के बीच उपलब्ध है. रोड ग्रिप और स्टेबिलिटी इस बाइक की काफी अच्छी है. सभी सेगमेंट के लोगो को सर्विस देने के लिए 2026 के मार्च और मई में और भी वैरिएंट लांच होने वाले है.