Samsung Galaxy S26 Ultra यह सैमसंग के S सीरीज की सबसे लेटेस्ट फ़ोन है. यह एक अल्ट्रा प्रीमियम फ़ोन होगी. इसमें कई ऐसे फीचर होगी जो अमूमन दुसरे फ़ोन में नहीं मिलेगी और सिर्फ iPhone जैसे बड़े ब्रांड के फ़ोन में मिलेगी. यह फ़ोन के बारे में कुछ जानकारी मिल है की यह स्मार्टफ़ोन US FCC पर लिस्ट हुई हिया. हालाँकि कंपनी ने अभी तक किसी तरह की पुष्टि नहीं है लेकिन कुछ जानकारों का कहना है की इस S26 अल्ट्रा को अगले वर्ष लांच किया जा सकता है.

इस S सीरीज की दो फ़ोन को लोगो ने बहुत पसंद किया है. पहला है S24 और दूसरा है S25. यह दोनों ही फ़ोन काफी अच्छी है और एप्पल के iPhone को कड़ी प्रतिस्पर्धा देती है. कुछ लोगो का तो कहना है की S24 स्मार्टफ़ोन तो iPhone 17 से भी ज्यादा अच्छी है. अब S26 के लांच से लोगो को और विकल्प उपलब्ध हो जाएगी. S26 में चार कैमरा वाला यूनिट लगा है. और कैमरा 200 मेगा पिक्सेल होगा. प्रोसेसर की बात करे तो इसमें ज्यादा क्लॉक स्पीड के साथ Snapdragon 8 Elite Gen 5 वाला प्रोसेसर लगे होंगे. यह प्रोसेसर चिप सबसे लेटेस्ट है. इस चिप को अभी तक सिर्फ Galaxy S25 में ही इस्तेमाल किया गया है.

5,000mAh की बैटरी होगी और 60 W के सपोर्ट वाला चार्जर होगा. स्टोरेज इस फ़ोन में 3 आप्शन में मिलेंगे पहला 256GB स्टोरेज दूसरा 512GB स्टोरेज और टॉप मॉडल में 1TB स्टोरेज. RAM की शुरुआत 16 GB से शुरू हो सकती है. FCC वेबसाइट पर इसके कुल 2 मॉडल को दिखाया गया है.

इसके दुसरे सीरीज की बात करे तो वर्तमान में S24 की कीमत 128 GB स्टोरेज और 8 GB RAM की कीमत लगभग 41,000 रुपया है वहीँ 256 GB वाला का कीमत 46,000 रुपया है. Galaxy S25 की कीमत 12GB RAM और 256GB स्पेस वाले की कीमत अमेज़न पर लगभग 81,000 रुपया है. वहीँ इस फ़ोन S26 की कीमत की कोई पुष्टि तो नहीं हुई हिया लेकिन 1 लाख रुपया के साथ इसकी कीमत हो सकती है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...