Realme के Narzo सीरीज में एक और नाम जुड़ने वाला है. और वो नाम है Realme Narzo 90 5G का. यह फ़ोन 20 से 21 हज़ार वाले प्राइस सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी और RAM के साथ स्टोरेज लेकर आ रहा है. भारत में यह फ़ोन आगामी 9 दिसम्बर को लांच हो रही है. यह जानकरी हमें अमेज़न के माइक्रो साईट से मिल रही है. यहाँ पर इस शानदार फ़ोन को लिस्ट किया गया है. इससे पता चलता है की इस फ़ोन के लिए स्लोगन दिया गया है.

The Power has a Name : RealMe Narzo 90 Series 5G

Realme Narzo 90 5G Slogan
Realme Narzo 90 5G Slogan

इस फोनेकी ज्यादा जानकारी अभी नहीं आई है. लेकिन कुछ जगह दावा किया जा रहा है की इस Narzo 90 में Octa Core Processor होगा. 8 GB RAM होगी साथ ही 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज स्पेस होगी. साथ ही 6500 mAh की बैटरी होगी साथ ही 100W की फ़ास्ट चार्जिंग होगी. इसकी कीमत लगभग 20 से 22 हज़ार के बीच हो सकती है. सबसे पहले यह फ़ोन amazon पर सेल के लिए लिस्ट होगी. माइक्रो साईट से इसकी पुष्टि भी हो गई है. मेन कैमरा 50 MP + 13 MP + 2 MP ट्रिपल कैमरा होगा और फ्रंट वाला सेल्फी कैमरा मात्र 32 मेगापिक्सेल का होगा. स्क्रीन की साइज़ 6.78 inches होगी और स्क्रीन रेसोल्यूशन 1080 x 2392 होगी.

हाल ही में REAL ME में कई फ़ोन लांच होने वाले है. उनमे से realme P4x 5G, realme GT 8 Pro और realme C85 5G शामिल है.

यह RealMe Narzo 90 Series 5G फ़ोन Narzo 80 के आगे का वर्शन है. 80 वाले मॉडल में कई मॉडल उपलब्ध है जैसे realme NARZO 80 Lite, realme NARZO 80 Lite 5G, NARZO 80 Pro 5G और NARZO 80x 5G उपलब्ध है. अब नया 90 सीरीज आगामी 9 दिसम्बर हो लांच होने वाली है. इस 90 मॉडल के भी Realme Narzo 90 Pro 5G और Realme Narzo 90x 5G मॉडल लांच हो सकते है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...