देश में एप्पल का iPhone लेने का सपना सभी का होता है लेकिन महंगे दाम के वजह से कई लोग अपना शौक पूरा नहीं कर पाते है. अब ऐसे कुछ iPhone पर फिर से अच्छी डील आ रही है. जी हाँ आज हम आपको पूरी जनकारी देंगे कहा मिल रहा भारीभरकम डिस्काउंट.

जानकारी हो की fliptwirls नामक एक वेबसाइट पर इस Apple iPhone 16 को लिस्ट किया गया है. इसपर काफी डिस्काउंट प्राइस पर यह फ़ोन मिल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक यह फ़ोन मात्र 55199 में उपलब्ध हो रहा है. यह 128 GB वाला मॉडल का प्राइस है. इस फ़ोन का रंग वाइट है.

Apple iPhone 16 discount
Apple iPhone 16 discount

एक और वेबसाइट पर जिसका नाम imagineonline है इस वेबसाइट पर भी iPhone 16 को लिस्ट हुआ देखा गया है. इस पर इस फ़ोन की कीमत 65,900 बताई जा रही है. आपको बता दें की यह फ़ोन 69,900 में लांच हुआ था. अब पहले 4 हज़ार का डिस्काउंट फिर fliptwirls वेबसाइट पर लगभग 25000 हज़ार का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Apple iPhone 16 में 48MP + 12MP कैमरा लगा हुआ है. इसके स्क्रीन की साइज़ 6.10-inch और स्क्रीन पिक्सेल की बात करे तो 1179×2556 है. फ्रंट वाला कैमरा 12MP का है. 8 GB RAM के साथ आता है. स्टोरेज की बात करे तो यह 3 वैरिएंट में उपलब्ध होता है पहला 128 GB , 256 GB और 512 GB स्टोरेज में उपलब्ध होता है. यह कई रंग में उपलब्ध है जैसे की Black, White, Pink, Teal, Ultramarine . इसमें hexa-core प्रोसेसर लगे होते है. इस फ़ोन अबतक की सबसे लेटेस्ट iPhone17 के एक पहले का मॉडल है. यह मॉडल वर्ष 2024 लांच हुई थी.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...