वैसे तो इस वर्ष 2025 में कई कार लांच हुई. लेकिन उन सभी कार में से कुछ कार ऐसी भी है जिसमे आते ही मार्केट में तहलका मचा दिया है. उसमे TATA , महिंद्रा, हुंडई मारुती किआ और टेस्ला का नाम आता है. चलिए जानते है बारी बारी से.
TATA Sierra
इस वर्ष 2025 में दो नाम सबसे ज्यादा चले पहला तो अमेरिकन कंपनी टेस्ला का भारत आना और दूसरा TATA का सबसे शानदार SUV Sierra. Tata सिएरा इस वर्ष की सबसे चर्चित SUV बनी. ऐसा इसलिए की यह अपनी पुराणी वाली विंटेज कार को ही फिर से आधुनिक फीचर और लुक से साथ लांच किया गया है. पुराने लोगो की इस कार ने यादें ताज़ा कर दी. सबसे खास बात इस Sierra की यह है की इसका प्राइस इस सेगमेंट में सबसे कम है मात्र 11.49 lakh है. सबसे पहले इस कार को वर्ष 2023 के ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था. इस कार में कई ऐसे फीचर हो जो सिर्फ 1 करोड़ से ऊपर प्राइस रेंज वाले डिफेंडर में ही मिलते है. इसलिए तो इस कार को मिनी डिफेंडर भी कहा जाने लगा है.
Tesla Model Y
इस वर्ष लगभग जुलाई अगस्त के महीने में अमेरिकन कंपनी टेस्ला का भारत में आगमन हुआ. टेस्ला ने अपना सबसे पहला शोरूम मुंबई में खोला और दूसरा शोरूम दिल्ली के एरोसिटी में खोला. तब इसके Tesla Model Y की काफी चर्चा हुई थी. यह एक इलेक्ट्रिक कार है. इस कार की कीमत 9.89 lakh से Rs 67.89 lakh तक है. यह काफी महँगी कार है. भारत में अभी इस कार के कुछ ही मॉडल बीके है. एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार कुल 622 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है.
Kia Syros
देश में SUV सेगमेंट में किआ ने धीरे धीरे अपनी अलग ही पहचान बना ली है. यह कार 8.67 lakh बेस वैरिएंट और Rs 15.94 लाख की टॉप वैरिएंट आती है. यह SYros Kia Sonet और Seltos के बीच की SUV है.