बजाज कंपनी की यह Pulsar बाइक एक हिरा है हिरा. भारत में ऐसा कोई नहीं होगा जो इस बाइक की सवारी नहीं की होगी या फिर करने की नहीं सोची होगी. बजाज कंपनी इस Bajaj Pulsar का सबसे पहला प्रोडक्शन वर्ष 2001 में शुरू की थी और तब से लेकर आज तक यह बाइक उतना ही रेलीवेंट है जितना उस वक्त थी. अब तो Pulsar के नए नए मॉडल आ रहे है. इसी कड़ी में सबसे लेटेस्ट मॉडल Bajaj Pulsar N160 का आ रहा है. इस मॉडल में क्या क्या आया इसकी जानकारी देते है.
Pulsar N160 के सबसे लेटेस्ट वैरिएंट में USD Fork और सिंगल सीट दिए गए है. इसी के साथ अब Pulsar N160 के कुल 4 वैरिएंट हो गए है. इससे पहले वाले वैरिएंट मॉडल में सीट दो भाग में बटे होते थे. पीछे वाला सीट अलग था और आगे वाला सीट दोनों अलग अलग डिजाईन किये गए थे. लेकिन अब लेटेस्ट वैरिएंट में दोनों सीट को एक ही में सिंगल सीट दिया गया है. साथ ही इस बाइक के फोर्क में भी बदलाव किया गया है. बजाज कंपनी का कहना है की ये बदलाव काफी सोच समझ और रिसर्च के बाद किया गया है.
इस मॉडल का प्राइस 1,23,983 रखा गया है. सिंगल सीट सिर्फ लोअर वैरिएंट में मिला है. सबसे लोअर वैरिएंट इस बाइक की Pulsar N160 Single Seat Dual Channel ABS है. इसकी कुल प्राइस 1,13,133 है. वहीँ सबसे टॉप वैरिएंट Pulsar N160 Dual Channel ABS (With USD) इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है. और कीमत 1,26,290 है. माइलेज की बात करे तो टॉप मॉडल की माइलेज लगभग 60 किलोमीटर प्रति लीटर के आसपास है. इसमें इंजन 164.82 cc का लगा हुआ है. इसमें डबल डिस्क ब्रेक लगे हुए है. इस बाइक के जो नए वाले वैरिएंट है उसके डिजाईन और स्टाइल पर काफी ध्यान दिया गया है. इसको पूरी तरह से प्रीमियम बनाया गया है.
कुल 4 रंग में यह बाइक उपलब्ध है. Racing Red, Polar Sky Blue, Pearl Metallic White और आखिर में रॉयल काला रंग. सिंगल सीट इसलिए लाया गया है की वर्तमान में ज्यादातर लोग सिंगल सीट और सिंपल सीट पसंद कर रहे हे. जिससे दुसरे बाइक की बिक्री बढ़ रही थी. इसीलिए अब Pulsar भी सिंगल सीट में आने लगी है.