Overview:

: कार के दोनों ही बैटरी वेरिएंट में टॉर्क 192.5Nm है.
: सेफ्टी के लिए ADAS सिस्टम दिया गया है

Maruti Suzuki इंडियन मार्केट में तहलका मचाने के लिए तैयार है. Maruti Suzuki ने अपनी पहली बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल e Vitara, भारत में लॉन्च कर दी है. ध्यान देंने वाली बात यह है की Maruti Suzuki e Vitara पहले ही यूरोप में एक्सपोर्ट हो रही है, और कंपनी इस कार को दुनियाभर के 100 से ज्यादा मार्केट में भेजने की तैयारी कर रही है. Maruti Suzuki ने इस साल की शुरुआत में Bharat Mobility Global Expo में इस मॉडल को पेश किया था.

Maruti Suzuki e Vitara की कीमत

कंपनी की तरफ से अभी तक Maruti Suzuki e Vitara की कीमत को लेकर आधिकारिक जानकारी नही दी गई है, लेकिन मीडिया में चल रही खबरों की माने रो कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 17-18 लाख रुपये रहने वाली है. Maruti Suzuki की यह इलेक्ट्रिक SUV मिड-साइज e-SUV सेगमेंट में आने वाली हिया और मार्केट में Mahindra BE 6, Hyundai Creta Electric जैसे कारों को कड़ी टक्कर देगी.

Maruti Suzuki की बैटरी

Maruti Suzuki के इस कार में  LFP यानी की लिथियम-आयरन-फॉस्फेट की बैटरी लगाई गई है. जो 49kWh और 61kWh में है. Maruti Suzuki का कहना है की 61kWh बैटरी वाला वर्जन इंटरनल टेस्टिंग के आधार पर MIDC साइकल में 500km से ज्यादा की रेंज देंने में सक्षम है.

Maruti Suzuki e Vitara का डिजाइन 18-इंच अलॉय व्हील्स, नेक्स्ट जनरेशन के तीन-बिंदुओं वाले मैट्रिक्स LED DRLs, LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के थीम पर विकसित किया गया है. कंपनी Maruti Suzuki e Vitara कार को 10 कलर ऑप्शन में पेश की है. ध्यान देंने वाली बात यह है की इसमें 4 डुअल-टोन ऑप्शन भी शामिल है. Maruti Suzuki e Vitara के कैबिन में एक ‘डिजिटल कॉकपिट’ सेटअप भी देखने को मिलेगा. जिसमे ट्विन-डैक फ्लोटिंग कंसोल रहेगा.

इसके अलावा कैबिन में 10.1-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले रहने वाली है. कार के पावर की बात करे तो यह परमानेंट-मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर 49kWh बैटरी के साथ 105.8kW और 61kWh बैटरी के साथ 128kW की पावर देंने में सक्षम है. Maruti Suzuki e Vitara के दोनों ही बैटरी वेरिएंट में टॉर्क 192.5Nm दिया जाता है. इतना ही नही इस कार में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.