Overview:

: अब दिल्ली से देहरादून सिर्फ 2.5 घंटे में हो सकेगा.
: अगले एक महीने तक 32 किलोमीटर के हिस्से पर टोल नहीं लगेगा.

दिल्ली से देहरादून का सफर आसान होने जा रहा है, क्यूंकि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का कुछ हिस्सा आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. बता दे की सोमवार से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का 32 किलोमीटर का हिस्सा ट्रायल के लिए खोला गया है. यह सड़क दिल्ली के अक्षरधाम से उत्तर प्रदेश के बागपत तक जाता है. दिल्ली से देहरादून जाने वाली इस सड़क के शुरू होने से लोगों को कम समय में पहुंचा देगा और सफर में भी आराम मिलेगा. इसके आगे के सड़क के पूरा हो जाने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी कम समय में हो सकेगी. इससे आसपास के लोगों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी.

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की माने तो दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के 32 किलोमीटर के हिस्से पर टोल नहीं लिया जाएगा. इससे एक फायदा यह होगा की दिल्ली-गाजियाबाद-नोएडा जाने वाले वाहनों की संख्या में कमी आएगी और जाम की समस्या भी नही होगी. और तो और पुराने रूटों पर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा.

2026 तक खुलेगा एक्सप्रेसवे 

210 किलोमीटर लंबा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को चार चरणों में निर्माण किया जा रहा है. इस एक्सप्रेसवे के पूरा होने से दिल्ली से देहरादून का सफर सिर्फ ढाई घंटे में किया जा सकेगा. वही अभी दिल्ली से देहरादून जाने में 6 घंटे का समय लगता है. आपको बता दे की दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को साल 2026 खोलने का लक्ष्य रखा गया है. जिन 4 चरणों में सड़क को बनाया जाएगा उनमे पहले चरण में अक्षरधाम से बागपत 32 किमी का हिस्सा बना दिया है जिसको ट्रायल के लिए खोला गया है जबकि दुसरे चरण में बागपत से सहारनपुर तक सड़क लगभग तैयार है. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के तीसरे चरण में सहारनपुर बाइपास से गणेशपुर तक सड़क को बनाया जा रहा है. और चौथे चरण में गणेशपुर से देहरादून तक सड़क का निर्माण हो रहा है.

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे में 6 से 12 लेन तक का एक्सेस-कंट्रोल्ड हाइवे को भी तैयार किया जा रहा है. जोकि  राजाजी नेशनल पार्क में 12 किमी लंबा एशिया का सबसे बड़ा एलिवेटेड वन्यजीव कॉरिडोर को बनाया जाएगा. इसके अलावा इसमें 6 बड़े अंडरपास को भी बनाया जाएगा. सबसे खास बात यह है की हर पार्किंग में 10% जगह ई-व्हीकल्स हमेशा सेवा के लिए लगा रहेगा.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.