Overview:
: Galaxy Z TriFold ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा.
: फोन में 5,600mAh की बैटरी मिलेगी, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी.
दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने 2 दिसंबर को अपना पहला दो बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z TriFold मार्केट में लेकर आया है. Samsung Galaxy Z TriFold फोन की सबसे खास बात यह है की इसके बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. इसके अलावा, Galaxy Z TriFold में अंदर की ओर 10.0 इंच का QXGA+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले भी दिया गया है, जबकि बाहर की ओर 6.5 इंच का Full-HD+ Dynamic AMOLED 2X कवर डिस्प्ले लगाया गया है. और Samsung के अजूबे फोन में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट भी दिया गया है, जो 3nm प्रोसेस पर काम करता है और इसके साथ 16GB रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिलने वाला है.
Samsung Galaxy Z TriFold फोन का डिस्प्ले
Samsung के इस फोन में एक डुअल सिम फोल्डेबल फीचर्स दिया गया है. जोकि Samsung Galaxy Z TriFold फोन Android 16 पर बेस्ड OneUI 8 पर काम करता है. Z TriFold के अंदर 10 इंच का QXGA+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा जो 2160×1584 पिक्सल का है. इतना ही नही इस फोन में 269ppi पिक्सल डेंसिटी, 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट भी दिया गया है. और Samsung के इस फोन का डिस्प्ले 100% DCI-P3 कलर गैमट भी है.
बता दे की Samsung Galaxy Z TriFold जब फोल्ड होगा तब बाहर की तरफ, 6.5 इंच का Full-HD+ Dynamic AMOLED 2X कवर डिस्प्ले सामने आएगा जोकि यह 1080×2520 पिक्सल का है. फोन के इस डिस्प्ले में भी 21:9 का आस्पेक्ट रेशियो, 422ppi पिक्सल डेंसिटी, 2,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दिया गया है इसके अलावा 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट मिला हुआ है. Samsung Galaxy Z TriFold को कुछ न हो इसके लिए कवर स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass Ceramic 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है. वही फोन के पीछे की पैनल Ceramic-Glass Fibre Reinforced Polymer से बना हुआ है. जो काफी मजबूत है. इसके आलावा Samsung धूल और हल्के पानी के छींटों को आसानी से झेल सकता है जिसके लिए फोन को IP48 रेटिंग मिली हुई है.
Galaxy Z TriFold में टाइटेनियम हिंज हाउजिंग और एडवांस्ड आर्मर एल्यूमिनियम का उपयोग किया गया है. जो फोन को कई सालों तक चलाने में मदद करेगा. इसमें दो अलग-अलग साइज का हिंज और डुअल-रेल स्ट्रक्चर भी देखने को मिलेगा. जिसके कारण फोल्डिंग ज्यादा स्टेबल, स्मूद और बैलेंस बना रहेगा. इसको लेकर कंपनी का कहना है की हिंज स्क्रीन को बहुत ही कम गैप के साथ सुरक्षित रूप से बंद होने देता है. वही फोन में Z TriFold में 5,600mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.