Overview:

: १० स्थल का कराएगी भ्रमण
: की राज्यों से होकर गुजरेगी ट्रेन
: तिरुपति बालाजी से लेकर श्रीजगन्नाथ धाम तक

IRCTC जो की (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) समय-समय पर अपने लोगों के लिए टूर पॅकेज का एलान करते रहती है जो की एक बार फिर से नया साल के बाद बड़ा एलान की है. और यह मौका बिहार वालो के लिए ख़ास है क्यूंकि यह ट्रेन बिहार से ही शुरू होगी जो की बिहार के पश्चिम चम्पारण के बेतिया से शुरू होकर रक्सौल के रास्ते जो की समस्तीपुर, हाजीपुर, पटना जसीडिह होते हुए कई बड़े प्रमुख शहर से होकर गुजरेगी.

यह ट्रेन आपको कई बड़े तीर्थ स्थल से होकर ले जाने वाली है जिसका लिस्ट निचे दिया गया है.

  1. तिरुपति बालाजी
  2. पद्मावती मंदिर
  3. रामेश्वरम स्थित रामनाथस्वामी ज्योतिर्लिंग
  4. मदुरै का मीनाक्षी अम्मन मंदिर
  5. कन्याकुमारी मंदिर
  6. विवेकानंद रॉक मेमोरियल
  7. तिरुवनंतपुरम के पद्मनाभस्वामी मंदिर
  8. मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग
  9. पुरी स्थित श्रीजगन्नाथ धाम 
IRCTC Tour Package

ऊपर दिए अगये लिस्ट को देखकर तो अप समझ ही गए होंगे की भारत गौरव ट्रेन आपको कहाँ-कहाँ यात्रा कराएगी कई राज्य से होकर गुजरेगी. ख़ास बात है की रेलवे के द्वारा संचालित इस ट्रेन में कई ख़ास सुविधा भी है. लोगों के लिए जिसमें की मेडिकल से सम्बंधित सुविधाएं बताया जा रहा है की एक कोच डॉक्टर से भी सम्बंधित होंगे जहाँ कुछ भी होने पर तत्काल राहत देने का कार्य किया जा सकेगा कुल आधा महिना यानी की १४ से १५ दिनों का यह यात्रा आपके लिए बहुत ही आनंदित साबित हो सकता है.

अगर आप भी यात्रा करने की सोच रहे है तो आपके लिए यह बेहद ख़ास हो सकता है ग्रुप यात्रा के तौर पर वहीँ अगर आप ग्रुप में टिकट लेते है. तो उसके लिए डिस्काउंट भी दिया जाता है वहीँ आपको बता दूँ की इस ट्रेन में स्लीपर कोच सहित तीसरे क्लास की एसी एवं सेकेण्ड क्लास की एसी का भी सुविधा दिया गया है. जो की सबके किराया अलग-अलग हैसबसे कम स्लीपर में लगेंगे और सबसे अधिक सेकेण्ड एसी में.

भारत गौरव ट्रेन का किराया मॉडल

  • स्लीपर क्लास : ₹27,535 प्रति व्यक्ति
  • 2 एसी में ₹51,405 प्रति व्यक्ति 
  • 3 एसी में₹37,500 प्रति व्यक्ति

जमीन पर पैर रख कर, आसमान नापना है |