Overview:

: 6.70 इंच का बेहतरीन डिस्प्ले
: कीमत की बात करें तो ₹25,999 रूपये कीमत है
: 2 अप्रैल 2025 को इंडिया में लांच हुई थी

MOTOROLA का मोबाइल आज भी अपनी बेहतरीन मजबूती के लिए जानी जाती है इस मोबाइल में यूँ तो एक से एक कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए है जिनमें की सबसे खास इस फ़ोन का रैम और स्टोरेज जो की 8 जीबी रैम के साथ शानदार 256 जीबी का स्टोरेज भी मिलता है 6.70 इंच का बेहतरीन डिस्प्ले जो की आपको इस मोबाइल का लुक बेहतरीन बनाती है.

MOTOROLA Edge 60 Fusion 5G का कैमरा

इस मोबाइल का आगे वाला सेल्फी कैमरा 32मेगापिक्सल का है वहीँ पीछे का कैमरा 50मेगापिक्सल + 13मेगापिक्सल का है जबकि 5500 एमएएच का तगड़ा बैटरी सिस्टम दिया गया है एक बार अच्छे से १०० प्रतिशत चार्ज होने पर 2 दिनों तक आराम से चलने की दावा है और फ़ास्ट चार्जिंग जो की 68W का चार्जर से चार्ज होगा.

MOTOROLA Edge 60 Fusion 5G का

अगर आपको मोटो का यह मोबाइल पसंद है और इसे आप खरीदना चाहते है तो आपके पास 2 विकल्प है खरीदने के लिए एक तो आप बाज़ार में किसी भी शॉप से आसानी से खरीद सकते है वहीँ दूसरा विकल्प ऑनलाइन का है जैसे ऑनलाइन प्लातेफ़ोर्म फिलिप्कार्ट अमेज़न से आप आसानी से खरीद सकते है जहाँ पर आपको अगर ये बजट में फिट नहीं बैठ रहा तो emi का भी सुविधा उपलब्ध है.

क्या होगी कीमत

इसकी कीमत की बात करें तो ₹25,999 रूपये कीमत है लेकिन इस समय 11% का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद यह फोन आपको मात्र ₹22,999 में ही मिल जायेंगे इसमें भी अगर आप Axis Bank के डेबिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको ५ प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा.

यह नया मॉडल जो की भारतीय बाज़ार में खूब तहलका मचा रही है हाल ही में 2 अप्रैल 2025 को इंडिया में लांच ही हुई है इसी के जैसे बाज़ार में इस समय मोटोरोला Edge 70 का भी खूब बोलबाला है अच्छे कीमत में यह मोबाइल भी आपको मिल जायेंगे.

जमीन पर पैर रख कर, आसमान नापना है |