Overview:
: 3 टॉप लेवल की वेरिएंट में है उपलब्ध
: 7 रंगों में बाज़ार मही उपलब्ध
Royal Enfield का Hunter 350 बाइक अपने आप में बेहतरीन है इसमें एक से एक कई सारे बेहतरीन फीचर्स है सबसे ख़ास की इसका इंजन जो की बहुत तगड़ा है 349 CC का यह इंजन इस बाइक को बहुत मजबूत बनाता है सिंगल-सिलेंडर के साथ यह इंजन आती है यह इंजन 20.2 bhp पावर @ 6100 rpm और 27 Nm टॉर्क निकालता है आपको बता दे की 181 किलोग्राम लगभग इसका कुल वजन भी बताया गया है इसमें आपको डबल डिस्क ब्रेक मिलने वाले है.
हंटर के बाज़ार में प्रमुख 3 शानदार वेरिएंट है जो इसे आकर्षक बनाती है जिनमें की Hunter 350 Base जिसका कीमत ₹1,37,640 है और यह सबसे शुरूआती मॉडल है उसके बाद Hunter 350 Mid जो की बीच वाला है जिसका कीमत ₹1,62,292 है जबकि टॉप मॉडल Hunter 350 Top की कीमत ₹1,66,883 रुपया है.

इसके माइलेज की विषय में अगर बात करें तो Hunter 350 की बाइक अच्छे सड़कों पर ठीक-ठाक माइलेज देने में भी सक्षम है जो की 35 से 40 किलोमीटर प्रतिलीटर के बीच में माइलेज देती है इस गाडी का अधिकतम स्पीड 114 किलोमीटर प्रतिघंटा का है 181 kg का बढ़िया वजन है.
विशेष तौर पर इसमें LED हेडलाइट, Type-C चार्जिंग पोर्ट, और Tripper नॅविगेशन के साथ-साथ इसमें और कई चीजें है जो की Royal Enfield के Hunter 350 बाइक को आधुनिक और ख़ास बनाती है 7 खुबसूरत रंग में इसे कंपनी ने लांच किया है जिनमें ब्लैक खूब प्रचलित और पोपुलर है.