Hero Splendor Plus ने जो अपना मार्केट भारत में बना लिया है उसको उखाड़ना काफी मुश्किल है. आये दिन नए नए बाइक लांच होते रहे है जो हुबहू स्प्लेंडर के तरह दीखते है. अब खबर है की जापानी कंपनी कावासाकी – Kawasaki ने भी अपना नया बाइक मॉडल लांच किया है. कुछ विशेषज्ञ का मानना है की यह कावासाकी की नई बाइक हीरो स्प्लेंडर से काफी मिलती जुलती है. कावासाकी की इस बाइक का नाम है Kawasaki Barako-III.
अभी इस बाइक को भारत में लांच नहीं किया गया है. यह अभी दुसरे देशो में लांच हुआ है. वर्तमान में यह Kawasaki Barako-III फिलीपींस में लांच हुआ है. लेकिन जैसे ही बाइक लोगो के सामने आई सभी लोग यही कहने लगे की यह बाइक भारत के Hero Splendor Plus के जैसी है. इस नई बाइक की डिजाईन स्प्लेंडर के तरह बोक्सी है. किसी तरह की बेकार वास्तु आगे पीछे नहीं लगाई गई है. लोग इसे यूटिलिटी बाइक कह रहे है. यूटिलिटी का मतलब है सिर्फ काम की यह बाइक होगी दिखावे की नहीं.
Kawasaki Barako-III में 177cc की एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगी हुई है. इस इंजन से इस बाइक में 13.54PS power और 13.7Nm torque मिलता है. फिलीपींस में लांच हुई इस बाइक को दो प्राइस रेंज में लांच किया गया है. पहला है किक स्टार्ट. यह पुराने ज़माने वाला फील देगा. इसकी कीमत भारतीये रूपये में लगभग 1.46 lakh होगा और दूसरा है 1.53 lakh की इलेक्ट्रिक बटन स्टार्ट. जब यह बाइक भारत आएगी तब देखा जायेगा की यह भारतीय लोगो को कितना लुभा सकती है. वहीँ हम स्प्लेंडर की बात करे तो Hero Splendor Plus भारत में मात्र 73 हज़ार से उपलब्ध होना शुरू हो जाता है. लेकिन स्प्लेंडर में 97.2 cc का इंजन लगा होता है. स्प्लेंडर तो 70 की माइलेज देती है लेकिन कावासाकी की बाइक की माइलेज की जानकारी अभी उपलब्द नहीं हुई है.
कावासाकी वाली नई बाइक का व्हील स्पोक वाली होगी. स्पोक होने से अच्छा टार्क प्राप्त होता है. यह एक हैवी ड्यूटी बाइक है बिलकुल स्प्लेंडर की तरह. हैवी ड्यूटी रिम और चैन दिया गया है. कई तरह के नए फीचर ही है जैसे आटोमेटिक इंजन ऑफ , हैजर्ड लैंप, शॉक अब्सोर्बेर. कुल मिला कर कहे तो यह Barako 3 Hero Splendor को अच्छी टक्कर दे सकती है.