Overview:

: आराम से 120 किलोमीटर की देगी रेंज
: Ather Energy ने बेहतरीन डिजाईन में इसे तैयार किया है

Ather Rizta स्कूटर जो की Ather Energy ने इसे बनाई है पिछले साल ही इसे लांच की है और ये सुर्ख़ियों का विषय बना हुआ है इसे सबसे अधिक वैसे लोग पसंद करते है जो की रोज-डेली के लिए उपयोग करते है लगभग दर्जन भर से अधिक वेरिएंट कंपनी ने इसका बाज़ार में अब तक उतारा है अगर हम Rizta S – 2.9 kwh – Mono की बात करें तो यह स्कूटर हर तरह के चीजों से भरा हुआ है.

सबसे पहले इसके बैटरी की ही अगर बात करें तो इस स्केकूटर की बैटरी अलग-अलग वेरिएंट की अलग-अलग होने वाली है सबकी क्षमता अपने अनुसार होगी Rizta S में जो बैटरी मिलती है उसकी क्षमता 2.9 kWh की होगी और इसका रेंज भी शानदार होने वाला है करीब १ बार फुल चार्ज होने पर आराम से 120 किलोमीटर से अधिक का रेंज देने में सक्षम है.

हलांकि इसका अधिकतम स्पीड भी सिमित ही रखा गया है लगभग 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की बेहतरीन टॉप स्पीड देने में सक्षम है 125 किलोग्राम का कुल वजन है ८ घंटे से अधिक फुल चार्ज होने में कुल समय लगता है मतलब आप आराम से पुरे दिन इससे कहीं सफ़र करें और अपना रोज-डेली का जरूरत पूरा करें वहीँ रात को आराम से चार्ज में लगाकर छोड़ दे सुबह होकर फुल चार्ज होकर रेडी रहेगा.

Ather Rizta

हलांकि सीट आम आदमी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है आराम से छोटा फॅमिली बाज़ार से समान लेकर आ पायेंगे वहीँ कीमत की बात करें तो भारतीय बाज़ार में इस स्कूटर का शुरूआती कीमत ₹1,09,999 रुपया है हलांकि इसके अलग-अलग वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है शहर में रहने वाले लोगों के लिए ये स्कूटर बहुत बेहतरीन साबित होगा.

जमीन पर पैर रख कर, आसमान नापना है |