Hero Splendor Plus आज भी एक ऐसी बाइक जो करोड़ों लोगों के दिलों में बस्ती है अगर आप इसी बाइक चाहते है जो Simple भी हो स्टाइलिश हो और सबसे बड़ी बात पॉकेट फ्रेंडली और भरोसेमंद हो तो ये बाइक सिर्फ चलाने के लिए बनी ये राजमार्ग और डेलीयूजर के लिए जीवन का साथी है वो भी ऐसा की बतलाने की जरूरत न पड़े।
Splendor plus का सबसे बड़ा हाइलाइट है इसका इंजन 97.2cc का इंजन जो Hero की ख़ास i3s तकनीक के साथ आता है इसका फायदा यह है कि बाइक स्टार्ट करते ही स्मूद माइलेज मिलता है इसमें पेट्रोल खर्च बेहद कम आप ऑफिस जाओ या कॉलेज जाओ या रोज की दौर भाग , इस बाइक में यह सोचने की जरूरत नहीं पड़ती कि अरे पेट्रोल तो खत्म नहीं हो जाएंगे कंट्रोल और कंफर्ट की बात करे तो Splendor plus बहुत हल्की बाइक है जिसका वजन 112 किलोग्राम है यह ट्रैफिक में स्मूद राइड देता है सीट सॉफ्ट है पर सस्पेंशन आरामदायक है रोड पर स्टेबिलिटी भी काफी अच्छा देखने को मिलता है ।
Hero splendor plus की माइलेज की बात करे तो 60 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है इसमें आपको फ्यूल टैंक मिलेगा जिसकी कैपिसिटी लगभग 10 लीटर है जो एक बार फूल टैंक करवाने पर यह आपको 600 किलोमीटर तक का माइलेज देगा इसमें 4 स्पीड मैनुअल है अधिकतम पावर 7.91bhp @8000rpm और इसका टॉर्क पावर 8.5Nm @6000rpm के साथ आता है hero की splendor plus बाइक की टॉप स्पीड 87 किलोमीटर प्रति घंटा है ब्रेकिंग सिस्टम में IBS दिया गया है और यह बाइक 4 अलग अलग रंगों में उपलब्ध हैं जो sport red black , black havy grey, Matte grey और dark grey हैं
अब इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 73,527 रूपये है और इसका टॉप मॉडल की कीमत 92,133 है आप इस बाइक को आसान EMI पर घर la सकते है अब बात करे कैसे लाएंगे तो 10,000 से 20,000 तक की डाउन पेमेंट पर मात्र 2,522 रुपए की मासिक EMI पर घर लाईए कुल मिलकर इसी बाइक हो जो पैसा वसूल ओर डेली यूज में परफेक्ट ओर टेंशन फ्री हो तो Hero Splendor plus आज भी सबसे सेफ चॉइस है।