Overview:
: हीटर को हमेशा सीधे वॉल सॉकेट में लगाएं
: हीटर को हमेशा समय समय पर चेक करते रहें.
भारत में सर्दियों ने दस्तक दे ही है. इसके साथ ही लोग अब ठंढ से खुद को बचाने के लिए कई तरह के उपाय कर रहें है. भारत के कई हिस्सों में पारा लगातार कम हो रहा है, इसके अलावा कई लोगों को कमरे में हीटर चलाने पर मजबूर कर देती हैं. इतना ही नही दोस्तों हीटर के सामने बैठते ही तुरंत गर्मी आ जाती है. मतलब आने वाले दो तीन महीनों के लिए हीटर फिर से रोजमर्रा की जरूरत बन गए हैं. लेकिन जितना रूम हीटर्स आसान दीखता है उतना है नही जी हां जितनी राहत ये हीटर देते हैं, उतनी ही जरा-सी लापरवाही आपके लिए बड़ा खतरा भी बना सकती है.
ठंढ के महीनों में सभी को राहत देंने वाली हीटर तभी सेफ होते हैं जब इन्हें सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए. इसलिए आज के इस खबर में हम आपको कुछ जरूरी बातें बताने बताने वाले हैं, जिसको आप हीटर चलाते समय ध्यान रखिएगा जिससे आप पूरी तरह सेफ रहेंगे. सबसे पहले सेफ्टी जोन बनाएं मतलब अपने हीटर के चारों तरफ कम से कम तीन फीट का खाली जगह छोड़ दे. इसके अलावा ध्यान रखे की हीटर के पास कोई भी ऐसा चीज ना हो जिसमे आसानी से आग लग सकती हो, जैसे कपड़े, कंबल, परदे, कागज, खिलौने या फर्नीचर को हीटर से कम से कम तीन फीट दूर जरूर रखें. एक बात और कभी भी हीटर को लटकते हुए कपड़ों या गंदगी वाले जगह पर न रखें, इससे हल्का सा भी संपर्क तुरंत आग लग सकता है.
स्टेबल सतह पर रखें यानी की हीटर को आप हमेशा फर्श पर रखें, और कोशिश करें आपका हीटर थोड़ा भी ना हिले नही तो इससे बड़ा खतरा हो सकता है. ऐसा हम इसलिए कहा रहें है क्यूंकि इन जगहों पर हीटर गिरने या ज्यादा गर्म होने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है. नही हिलने वाली जगह से फायदा यह होगा की एक मजबूत सतह हीटर को स्थिर रखती है और अचानक जलने या गिरने नही देती. नमी वाले जगहों पर कभी न करे हीटर का उपयोग क्यूंकि नमी हीटर के अंदर की वायरिंग को नुकसान पहुंचा सकती है और शॉर्ट-सर्किट या इलेक्ट्रिक शॉक का खतरा बढ़ जाता है.
नमी वाले जगहों एक खतरा यह भी होता है की इन जगहों पर गैस और गर्मी भी ज्यादा होती है, इसलिए फ्यूल वाले हीटर के लिए ये जगहें बिलकुल भी सेफ नही होता है. सोते समय हीटर बंद कर दें जब आप सोने जाए तब अपने हीटर को बंद कर दे. क्यूंकि हीटर के रात भर चालू रहने से कई नुकसान है. इससे हेल्थ और सेफ्टी दोनों पर असर पड़ता है. हवा बहुत सूखी हो सकती है, वेंटिलेशन कम हो सकता है जिससे इलेक्ट्रिकल पार्ट्स गरम हो सकते हैं. एक बात और हीटर बंद करने के बाद हीटर के प्लग निकाल दें.