अगर आपको Bullet 350 से कही पहुंचना नहीं बल्कि उस समय को याद रखाना चाहते है तो बुलेट 350 अभी भी वही धड़कन है जो भारत को बाइक चलना सिखाया. Royal Enfield Bullet 350 की दुनिया सबसे पुराने प्रोडक्शन मोटरसाइकल है जो इसके लुक में भी साफ झलकता है इसका मजबूत आकार विंटेज लुक आज के जमाने के लोगों को भी पसंद आ रहा है और बुलेट 350 वाले को कभी भी introduce नहीं करना पड़ता है लोग उस बाइक को दूर से ही पहचान लेते है यह बाइक न जाने कितनों दिलो पर राज करता है और करता ही रहेगा
Royel Enfield Bullet 350 में आपको 349cc का इंजन मिलता है इसमें ट्रेमिशन 5 स्पीड मैनुअल है और अधिकतम पावर 20.2phb @ 6100rpm और अधिकतम टॉर्क 27NM @ 4000 rpm है Bullet 350 बाइक की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसका वजन लगभग 195 किलोग्राम है इसलिए सड़क पर बुलेट 350 बाइक की presentation अलग ही लगती है इसमें 5 स्पीड gearbox smooth है highway पर इस बाइक की 80 से 90 की cruising बहुत शानदार है माइलेज सेगमेंट की बात करे तो बुलेट 350 आपको 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर मिलता है Royal Enfield Bullet 350 बाइक 6 अलग- अलग रंगों में उपलब्ध है साथ ही इसमें बड़ा फ्यूल टैंक है जिसकी कैपिसिटी 13 लीटर है जो एक बार फ्यूल टैंक को फूल करवाने पर यह आपको 450 किलोमीटर तक का माइलेज दे देगी
अब बात करे है Bullet 350 की एक्स – शोरूम की कीमत तो मात्र आपको 1,62,170 रूपये में मिल जाएगा जबकि ऑन रोड इसकी कीमत 1,89,794 है और यह Bullet बाइक की कीमत शहरों के हिसाब से कम होती बढ़ती है पटना में इस बाइक की बात करे तो 2,34,743 और दिल्ली में 2,21,777 रूपये में देखने को मिलेगा यह बाइक Bullet 350 की सेगमेंट में इसका मुकाबला Royal Enfeild Hunter 350 और Yahama Xsr 155 से पड़ता है जो स्टाइल और ब्रांड वैल्यू और भरोसेमंद राइड क्लाइटी चाहते है तो आप इस बाइक को खरीद सकते है ।