Overview:

: Hero का जलवा 89,641 के शुरूआती कीमत से मिल रहा बाइक
: 80 किलोमीटर प्रतिलीटर से भी अच्छा माइलेज
: टॉप स्पीड 87 किलोमीटर प्रतिघंटा

हीरो कंपनी समय-समय पर अपना बाइक लांच करके लोगों को तोहफा देते रहती है आप तो हीरो के स्प्लेंडर बाइक से अब तक मिल ही चुके होंगे जो की हीरो एक बार फिर से इसे अपडेट करके Splendor Plus XTEC के रूप में लांच की है और इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी ऐड की है चलिए इसके सभी वेरिएंट और इंजन क्षमता के साथ माइलेज के बारे में भी पूर्ण जानकारी कलर से लेकर कीमत तक की भी रिपोर्ट.

सबसे पहले इंजन की अगर चर्चा करें तो इसका इंजन 97.2 cc का होगा जो की रोज-डेली उपयग करने वाले बाइक के तौर पर आप आसानी से इस बाइक का इस्तेमाल कर सकते है और हीरो का यह बाइक 8.02 PS का पॉवर के साथ 8.05 नैनोमीटर का टार्क भी निकालता है इसका कुल वजन ११२ किलोग्राम का है इसमें डिस्क नहीं दोनों ड्रम ब्रेक ही होंगे.

Hero Splendor Plus XTEC

डिजिटल सुविधाओं से लैस…

अन्य और नया फीचर्स के तौर पर हीरो के Splendor Plus XTEC में आपको इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल देखने को मिलेंगे और बुलुटूथ कनेक्टिविटी होगी स्पीडोमीटर डिजिटल होगी साथ ही ट्रिप मीटर डिजिटल ओडो मीटर डिजिटल होंगे सबसे ख़ास एवं अहम बात की यह बाइक अच्छे सड़कों पर आसानी से 70 किलोमीटर प्रतिलीटर की अधिक के माइलेज देने में सक्षम है इसमें 9.8 लीटर का अच्छा तेल टंकी दिया गया है १ लीटर फ्यूल रिजर्व रहने की सुविधा है.

वेरिएंट और प्राइस

वहीँ इसके अलावा यह बाइक की टॉप स्पीड 87 किलोमीटर प्रतिघंटा का निर्धारित किया गया है इसके अलावा इस बाइक को अलग-अलग वेरिएंट में निकाला गया है जिनमें 3 वेरिएंट है Splendor Plus XTEC Drum और Splendor Plus XTEC 2.0 एवं तीसरा Splendor Plus XTEC Disc सभी के कीमत भी अलग-अलग है शुरूआती मॉडल का कीमत ₹89,641 से लेकर टॉप मॉडल की कीमत ₹92,985 तक है इस बाइक को 7 खुबसूरत कलर में लांच किया गया है.

जमीन पर पैर रख कर, आसमान नापना है |