Realme ने हाल ही में October 1, 2025 को आपना Realme 15x 5G स्मार्ट फोन लॉन्च किया है, जिसमे आपको काफी बेहतरीन फीचर्स और प्रोफमेंस के साथ आपको लोगो के बीच ले कर आया है, तो चलिए इस स्मार्ट फ़ोन के बारे में विस्तार से जाने।
तो सबसे पहले इस स्मार्ट फ़ोन में आपको 7000mAh की बड़ी और तगड़ी बैटरी देखने को मिलने वाला है, जिस के साथ आपको 60W की फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है, और इसमे आपको Dimensity 6300 6nm Octa-core चिपसेट प्रोसेसर जो की बहुत ही धासु दिया गया है, और इसमे मजे की बात है की ये स्मार्ट फ़ोन खास कर गेमिंग करने वालो के लिए काफी बेहतरीन होने वाला है, और इसमे आपको काफी बड़ी 6.8-inch HD+ LCD डिस्प्ले भी देखने को मिलने वाला है। और साथ ही 144Hz की रिफ्रेश रेट दिया है और 1200 का निट्स पीक ब्राइटनेस देखने को मिलता है।
बात किया जाये कीमत की तो Realme 15x 5G की भारत में शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है, जिसमें आपको 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट मिल जाता है। जबकि 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।
Realme 15x 5G में आपको IP69 दिया गया है यह फीचर पानी और धुल से बचाव का कम करता है, और इस स्मार्ट फ़ोन का बजन 212 ग्राम और मोटाई 8.28mm देखने को मिलता है, और यह स्मार्ट फ़ोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, साथ ही ये स्मार्ट फ़ोन तीन कलर Aqua Blue, Marine Blue, Maroon Red में दिया गया है। और इसमे आपको कांनेक्टविटी जैसे फीचर्स भी देखने को मिलता है।
जो लोग फोटो की सौकीन है, उस के लिए भी ये स्मार्ट फ़ोन काफी बढ़िया होने वाला है क्यों की इस स्मार्ट फ़ोन में आपको ड्यूल कैमरा देखने को मिलने वाला है, जिसमे आपको रियर कैमरा 50MP Sony IMX852 AI के साथ दिया दया है, और सेल्फी विडियो कालिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलती है, और इसमे भी AI फीचर्स दिया दया है।