Overview:
: Mahindra XEV 9s में 27 नवंबर को लॉन्च होगी.
: Maruti Suzuki e Vitara 2 दिसंबर को मार्केट में आएगी.
: वही टाटा की Tata Sierra 25 नवंबर को एंट्री करेगी.
भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर दो महीने बहुत ही खास रहने वाली है, साल 2025 से पहले एडवांस फीचर्स और मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले 3 SUVs मॉडल्स इंडियन मार्केट में लॉन्च होने वाले हैं. इस साल आने वाले गाड़ियों की लिस्ट में ata Sierra, Mahindra XEV 9s जैसे कार शामिल है. जोकि यह खास तौर पर इंडियन ग्राहकों के लिए नए एलिमेंट्स के साथ तैयार किया गया है. चलिए जानते है कौन सी कारें आने वाली है.
Mahindra XEV 9s
Mahindra की XEV 9s बाजार में आने के लिए तैयार है. यह सात-सीटर इलेक्ट्रिक SUV मॉडर्न और आकर्षक डिजाइन के साथ मार्केट में तहलका मचाने वाली है. Mahindra XEV 9s 27 नवंबर को इंडियन मार्केट में कदम रखने वाली है. Mahindra के इसSUV के केबिन में कंपनी की Born Electric SUVs से लिए गए कई एडवांस फीचर्स को लगाया गया है. मतलब इसमें थ्री-स्क्रीन सेटअप होगी जो टेक-लवर्स को बहुत ही पसंद आएगा. Mahindra XEV 9s कंपनी के INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. इसके अलावा इसमें देश में पहले से उपलब्ध XEV 9e पावरट्रेन देखने को मिल सकता है. इससे पता चलता है की Mahindra की यह कार रेंज, परफॉर्मेंस और फीचर्स में काफी तगड़ा रहने वाली है.

Maruti Suzuki e Vitara
दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक SUV e Vitara को 2 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है. इतना ही नही Maruti Suzuki e Vitara कार Heartect-e स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड रहने वाली है. Maruti Suzuki की यह कार दो बैटरी ऑप्शन 49 kWh और 61 kWh के साथ मार्केट में एंट्री करेगी. Maruti Suzuki भारत में एक डुअल-मोटर AWD वर्जन भी ला सकती है. कंपनी की यह कार 184 hp तक का पावर जेनरेट सकता है. लॉन्च के बाद मारुति की eVitara सीधे Creta EV जैसी इलेक्ट्रिक SUVs को कड़ी टक्कर देती नजर आने वाली है.

Tata Sierra
भारत की घरेलू बाहन निर्माता कंपनी अपनी आइकॉनिक SUV Sierra को एक बार फिर इंडियन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. नए कार में कंपनी ICE और EV दोनों ही वेरिएंट्स को लाने वाली है. इस कर को आप 25 नवंबर से खरीदारी कर सकते है. Tata Sierra कार अंदर की तरफ से एक टेक्नोलॉजी-रिच केबिन मतलब एडवांस फीचर्स से लैस इंटीरियर के साथ इंडियन मार्केट में आने वाली है. इतना ही नही ICE वर्जन में Tata Motors तीन इंजन ऑप्शन के साथ आने वाली है.