Overview:
: स्पीड 160–180 किलोमीटर प्रतिघंटा की होगी वन्दे भारत स्लीपर की
: तेज रफ्तार, आधुनिक सुविधाओं और आरामदायक स्लीपर कोच के साथ
Vande Bharat Sleeper : वन्दे भारत एक्सप्रेस का जबसे परिचालन हुआ है लोगों ने स्लीपर का भी मांग तेज कर दिया है अब इसको लेकर खबर आया है की बस एक महीने बाद यानी की दिसम्बर से परिचालन शुरू होने वाली है दरअसल हाल के दिनों में वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन का परिचालन किया गया जो की पूरी तरह से सफल रहा वहीँ कुछ जो कमियां रही उसको ध्यान में रखते हुए अब इसे जल्द ही रेलवे लांच करेगी.
आपको बता दे की वन्दे भारत स्लीपर के बारे में मंत्री ने खुद बताया है की हमारा शार्टकट तरीके पर विशवास नहीं है टाइम जरूर लगेगा लेकिन ये अगली पीढ़ी के लिए मील अ पत्थर साबित होगा हर तरीके से वहीँ इस ट्रेन के बारे में कहा जाता है की रात के समय में दुरी के सफर के लिए बेहतरीन होगा जो की इसमें हर तरह के वो चीजें दी गई है जो लोगों को सुविधा पंहुचा सके यूँ कहे तो यह ट्रेन पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.

वन्दे भारत स्लीपर से नए युग का आरम्भ
वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जो पहले से चल ही रही है लेकिन यह उतना आम लोगों का पसंदीदा नहीं बन पाई है कारण इसका किराया अधिक होता है और लोग सस्ते दर पर सफर करना चाहते है ऐसे में वन्दे भारत स्लीपर लोगों के लिए एक तरह से नए युग की शुरुआत होगी इसके बारे में बताया जा रहा है की दिसम्बर महीने से परिचालन शुरू होने के साथ-साथ इसमें लोग अपने आपको सुरक्षित भी महसूस करेंगे.
वन्दे भारत स्लीपर में एक से एक बेहतरीन फीचर्स है जिनमें की इसकी स्पीड 160–180 किलोमीटर प्रतिघंटा की होगी बेहतर किचन मॉड्यूल के साथ इसे जो चीजें खास बनाती है उनमें इसके ऑटोमेटिक दरवाजे लगे होंगे और हर जगह नहीं खुलेगी जो की सिर्फ स्टेशन पर ही लिमिट समय के लिए खुलेगी ये इसे ख़ास बनाती है ट्रेन की बनावट ऐसे है की आरामदायक सीट की सुविधा होगी जो झटके कम प्रदान करती है.