Overview:
: कई वेरिएंट में उपलब्ध है यह बाइक
: सस्ते कीमत में बाज़ार में उपलब्ध
TVS Raider : वैसे तो बाज़ार में बाइक की कोई कमी नहीं है लेकिन कम कीमत में जो बेहतर लुक के साथ लगों को पसंद आये और थोडा रेसर भी हो तो कुछ ऐसा ही कमाल करता है TVS Raider जो की लोगों को खूब पसंद है और अगर आप भी इसके अपडेटेड यानी की नई फीचर्स वाले मॉडल का इंतजार करते है तो आपके लिए खुशखबरी है आज के इस खबर में इसके खासियत के बारे में ही जानेंगे.
कितना है इंजन क्षमता
सबसे पहले हम इस बाइक के इंजन के बारे में बात करेंगे दोस्तों tvs के यह बाइक TVS Raider की इंजन क्षमता 124.8 सीसी का है वहीं इसमें अलग-अलग वेरिएंट में अलग-अलग डिस्क ब्रेक का सिस्टम रहता है किसी में दोनों चक्के में होते है तो किसी में सिर्फ आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक होते है ऐसे ही अलग-अलग बाइक का अलग-अलग कीमत भी होते है.
टीवीटीएस का यह बाइक 11.2 bhp के साथ 11.2 नैनोमीटर का तर्क निकालता है इस बाइक में स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिए गए है १० लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है इसके सीट हाईट की बात करें तो इस बाइक का सीट 780 mm हाईट रहेगा कुल वजन लगभग १२५ किलोग्राम का होगा इसके अलावा इसमें और कई चीजें है जो इसे ख़ास बनाती है जैसे कलर कई बेहतरीन कलर में इसे लांच किया गया है सबसे बेहतरीन ब्लू और काला जो की लोगों को खूब पसंद आता है.

कितने वेरिएंट में आती है ये बाइक…
- रैडर ड्रम
- रैडर सिंगल सीट
- रैडर TFT Dual Disc
- रैडर सुपर स्क्वाड एडीशन
- रैडर Split Seat
- रैडर SXC Dual Disc
- रैडर सुपर स्क्वाड एडीशन
आखिरी में कीमत की बात कर ले तो TVS Raider की शुरुआती कीमत महज ₹80,500 से शुरू है हलांकि इसके टॉप ब्रांड की कीमत ₹95,600 और इससे भी ऊपर तक जाती है. इस बाइक का ख़ास बात यह है की इसमें सारे मॉडर्न फीचर्स दिया गया है इसका स्पोर्टी लुक भी लोगों को खूब भाता है.