बीते 8 नवम्बर को कुल 4 वन्दे भारत का वर्चुअल शुरूआत की गई है. उन 4 ट्रेनों में से एक वन्दे भारत ट्रेन है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सहारनपुर वाली. यह ट्रेन काफी खास है. क्योकि यह ट्रेन सेंट्रल यूपी से उत्तरी यूपी की और जाती है. वैसे तो उत्तर प्रदेश में कई वन्दे भारत ट्रेन चल रही है. लेकिन यह ट्रेन भी लोगो को काफी सुविधा देनी वाली है. अब इस ट्रेन की परिचालन की शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. सबसे पहले तो यह जान लीजिये की इस ट्रेन का नंबर 26504 और 26503 है. एक अप ट्रेन है और दूसरी डाउन ट्रेन है. 26504 वाली ट्रेन लखनऊ से सहारनपुर जाएगी और 26503 वाली ट्रेन सहारनपुर से लखनऊ जाएगी.

8 नवंबर को वर्चुअली अनावरण के बाद यह ट्रेन पहली बार अब पटरी पर दौड़ेगी. ट्रेन 26504 लखनऊ से सुबह के 5 बजे चलेगी और अपने गंतव्य सहारनपुर पर दोपहर के 12:45 पहुँच जाएगी. रास्ते में यह ट्रेन सीतापुर , शाहजहांपुर , बरेली , मुरादाबाद नजीबाबाद के रास्ते रूडकी होते हुए सहारनपुर जाएगी. इसके डाउन रूट की ट्रेन संख्या 26503 है. यह दोपहर के 3 बजे सहारनपुर से चलेगी और रात के 11 बजे लखनऊ पहुच जाएगी.

यह ट्रेन कई मायेने के महत्वपूर्ण हो सकता है. दिल्ली मेरठ वन्दे भारत का यह एक शानदार विकल्प हो सकता है. इस ट्रेन के परिचालन के बाद लोगो में काफी ख़ुशी का माहौल है. क्योकि इस ट्रेन के चलने से लखनऊ से सहारनपुर की यात्रा एक ही दिन में की जा सकेगी. लोग सुबह में लखनऊ से चढ़ेंगे और सहारनपुर होकर अपना काम करके रात को फिर 11 बजे लखनऊ पहुच सकते है. इस ट्रेन की एवरेज स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास हो सकती है.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में कई वन्दे भारत चल रही है. उन चार वन्दे भारत में से एक की जानकारी हो हमने ऊपर देदी लेकिन अब दूसरी ट्रेन दिल्ली से फिरोजाबाद, तीसरी ट्रेन बेंगलुरु से एर्नाकुलम और चौथी ट्रेन वाराणसी से खजुराहो के लिए है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...