अगर हम बात Royal Enfield के हैवी बाइक की करते है तो 2-3 कंपनी ही सबसे पहले ध्यान में आता है. सबसे पहला नाम तो Royal Enfield का आता है उसके बाद Jawa फिर Honda का नाम आता है. लेकिन अब इस सेगमेंट में एक और नाम जुड़ गया है वह सबसे जानी मानी कंपनी है Yamaha. अबतो यामहा ने भी इस सेगमेंट में खड़ी हो गई है. यामहा ने एक नई बाईक Yamaha XSR 155 बीते 11 नवम्बर को लांच कर दी है.
Yamaha XSR 155 की एक्स-शोरूम कीमत मात्र 1.50 लाख है. इस बाइक के एक ही वैरिएंट है. उस एक मात्र वैरिएंट का नाम XSR 155 Standard है. इस बाइक के 155 cc की इंजन लगी हुई है. जबकि इससे सस्ती प्राइस में Royal Enfield Hunter 350 आती है और इस बाइक में 349.34 cc का इंजन लगा हुआ है. लेकिन यामहा के बाइक की माइलेज काफी ज्यादा है. यामहा वाली बाइक का माइलेज 46 kmpl है जबकि Hunter 350 का 36.2 kmpl है.
जिस ग्राहक के पास एक साथ रूपये नहीं है वो EMI पर इस बाइक को अपने घर ला सकते है. मात्र 5,145 रूपये के EMI पर आप इस Yamaha XSR 155 को अपना बना सकते है. XSR 155 Standard वैरिएंट में डिस्क ब्रेक के साथ एलाय व्हील मिलता है. इस बाइक में कुल 6 मैन्युअल स्पीड गियरबॉक्स है. 10 लीटर का इसका इंधन का टंकी है. यह बाइक कुल 4 रंग में उपलब्ध है. इस सेगमेंट में इस बाइक से सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा Royal Enfield से है. उसके बाद TVS Ronin और KTM 160 Duke भी इसके समक्ष खड़ी है. वार्रेंटी में इस बाइक को 2 वर्ष की वारंटी मिलेगी या फिर 30 हज़ार किलोमीटर पर वार्रेंटी है.
सभी शहरों में अलग अलग प्राइस है. मुंबई में इस Yamaha XSR 155 बाइक की प्राइस 1.79 लाख है. वहीँ बेंगलुरु में भाव 1.90 लाख है और दिल्ली में 1.74 लाख है.