Overview:

: फोन में 4nm MediaTek Dimensity 8350 5G प्रोसेसर मिलेगा

: Lava Agni 4 में डुअल कैमरा सेटअप 50MP का प्राइमरी और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलेगा.

भारत की घरेलू फोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Lava इस बार फोन बेचने से पहले कुछ नया करने जा रही है, ग्राहकों को खूब पसंद आएगी. मतलब अब Lava के नये एडवांस फ्लैगशिप स्मार्टफोन Lava Agni 4 5G को लॉन्च करने वाली है. लेकिन उससे ग्राहक फोन अपने घर पर ट्राई कर सकेंगे. कंपनी इसको Demo@Home कैंपेन का नाम दिया है. इसके अनुसार Lava कंपनी का एक एजेंट ग्राहकों के घर जाकर फोन के बारे में सब कुछ समझाएगी और डेमो भी देगी. इसमें ग्राहकों को डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल में बताया जाएगा. ताकि फोन लेंने से पहले ग्राहक फोन के बारे में सब कुछ जान और समझ जाए.

भारत की देसी कंपनी Lava अपना नया फोन Lava Agni 4 को देश में 20 नवंबर को लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी अपने इस फोन के लिए होम डेमो कैंपेन की शुरुआत की है. जिससे ग्राहक को फोन पसंद करने में मदद मिलेगी. बता दे की ग्राहक Lava Agni 4 5G लॉन्च होने से पहले ही होम डेमो कैंपेन के जरिए फोन का एक्सपीरियंस ले सकेंगे. ध्यान देंने बात यह है की सिमित ग्राहक को होम डेमो कैंपेन के तहत चुना जाएगा और उन्हें घर बैठे फोन का एक्सक्लूसिव हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस दिया जाएगा. कंपनी के अनुसार यह सारा चीज Lava Agni 4 Elite Pass का हिस्सा है.

इसमें एक बात और होम डेमो कैंपेन के तहत यह नो-ऑब्लिगेशन डेमो होगा. मतलब फोन ट्राई करने के बाद ग्राहक पर फोन खरीदने के लिए किसी भी तरह का कोई दबाव नही होगा. Lava Agni 4 5G का डेमो 20 नवंबर से 24 नवंबर तक चलने वाला है. एक बात और फोन का यह कैंपेन सिर्फ बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में ही चलेगा. इन शहरों में रहने वाले लोग सिर्फ एक फर्म को भर कर Lava Agni 4 5G का डेमो बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको 20 नवंबर से पहले तक रजिस्टर करना होगा.

डेमो बुक करने के लिए आपको LAVA की आधिकारिक वेबसाइट पर कर रजिस्ट्रेशन करना है, उसके बाद आपस पूछा जाएगा की Lava Agni 4 5G सबसे ज्यादा क्या पसंद आया वही आपसे से यह भी पूछा जाएगा की आप इस फोन को क्यूं पसंद करते है. इसका जवाब देने के बाद आपसे नाम, मोबाइल नंबर, शहर, जैसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी ताकि कंपनी के आदमी आपके लोकेशन पर पहुंच सके उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें फिर आपका डेमो बुक हो जाएगा. Lava Agni 4 में 6.67-इंच का 1.5K+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा और फोन में में 7000mAh की बैटरी भी रहेगी.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.