Overview:

: इसका नया वेरिएंट लाइनअप को और मजबूत करेगा.
: Bajaj Pulsar के नया वेरिएंट में एडवांस फीचर्स भी होगा

बजाज ऑटो मार्केट में तहलका मचाने के लिए Bajaj Pulsar का नया वेरिएंट लाने जा रहा है. कंपनी अपनी पॉपुलर बाइक Pulsar को एक बड़ा अपडेट करके मार्केट में लाने वाली है. बजाज ऑटो के अनुसार आने वाले दो महीनों में Bajaj Pulsar का नया वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा. ऐसे में जो लोग दो महीने बाद नए बाइक खरीदेंगे उनके लिए यह बहुत ही बढ़िया मौका होगा. कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा Bajaj Auto की Q2 FY26 फाइनेंशियल कॉल के समय की थी. उस समय कंपनी ने कहा था की 125cc से ज्यादा क्षमता वाली मोटरसाइकिलों की डिमांड बहुत बढ़ गई है.

और इसका सबसे बड़ा कारण है त्योहारों के समय बाइक्स की खूब बिक्री. और इनमे सबसे ज्यादा 150cc से ज्यादा क्षमता वाले Pulsar मॉडलों की बढ़िया बिक्री हुई है. कंपनी के अनुसार Bajaj Pulsar के नए वेरिएंट को और मजबूत किया जाएगा. मतलब कंपनी प्रीमियम-कम्यूटर और स्पोर्ट-कम्यूटर सेगमेंट में आगे बढ़ना चाहती है. ध्यान देंने वाली बात यह है की इस फिल्ड में Pulsar हमेशा से एक मजबूत ब्रांड रहा है. Bajaj Pulsar के नए वेरिएंट आने के साथ ही बजाज युवा राइडर्स को अपनी ओर खीचना चाहती है. जो लोग स्पोर्टी डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और कीमतों को पसंद करते है.

बता दे की अभी तक नए Bajaj Pulsar को लेकर कंपनी की तरफ से स्पेसिफिकेशन, कीमत या इंजन विकल्पों के बारे में कोई भी जानकारी नही दी गई है. लेकिन जानकारों का मानना है की नए मॉडल में सबसे ज्यादा स्पोर्टी स्टाइलिंग लुक देखने को मिलेगा और 125cc से 250cc रेंज भी हो सकता है जहां Pulsar सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. और इंडियन मार्केट में तककर देंने के लिए और भी नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है. Bajaj के अपडेट बाइक आने में सबसे ज्यादा योगदान GST का रहा है. पहले के मुकाबले अब 350cc से कम की बाइक्स पर GST घट गया है, जिससे उनकी कीमतें कम हो गई हैं.

इसके अलावा कंपनी के 350cc से ऊपर की बाइक पर टैक्स 31% से बढ़कर 40% हो गया है. हांलाकि बजाज ने अभी तक कीमतों में बढ़ोतरी नही की उसके बदले कंपनी ने KTM 390 सीरीज, Triumph 400 रेंज, Bajaj Dominar जैसे मॉडलों के लिए एक्स्ट्रा टैक्स खर्च को खुद वहन कर ली. इससे फायदा यह होगा की कंपनी प्रतिस्पर्धी में बने रहेगी. और इससे बाइक खरीदने वालों को एकाएक कीमतों में उतार-चढ़ाव से बहुत राहत मिलेगी.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.