Overview:

: XSR155 में Retro डिजाइन और Dual-ABS जैसे फीचर्स दिया गया है.
: बाइक छोटे लोग भी चला सके इसलिए सीट की हाइट 810mm है.

दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी यामाहा ने भारत में अपनी धांसू बाइक लॉन्च कर दी है. कंपनी की तरफ से भारत में मॉडर्न-रेट्रो बाइक Yamaha XSR155 लॉन्च किया गया है. Yamaha XSR155 की सबसे खास बात यह है की यह बाइक युवाओं के बीच खूब लोकप्रिय है. और इसका कारण है क्लासिक लुक जो सभी को पसंद आ रहा है. Yamaha XSR155 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹1,49,990 है. और ये दिल्ली की एक्स-शोरूम कीमत है. Yamaha XSR155 को ऐसे डिजाइन किया गया है जिससे ये बाइक बिलकुल रेट्रो स्टाइल जैसा लगे. और यामाहा के इस बाइक में राउंड LED हेडलैंप, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक और मिनिमल LCD कंसोल देखने को मिलेगा.

Yamaha XSR155 को लेकर कहा जाता है की यह बाइक हर इस्तेमाल करने वालों के लिए बिलकुल परफेक्ट है. क्यूंकि इसमें अपराइट राइडिंग स्टांस दिया गया है. Yamaha XSR155 के इंजन की बात करे तो इसमें वही इंजन को लगाया गया है जो इसकी सफल सिबलिंग्स R15 और MT-15 में उपयोग किया गया है. मतलब Yamaha XSR155 में VVA टेक्नोलॉजी से लैस 155cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है. तागत के मामले में यामाहा का यह इंजन बहुत पावरफुल माना जाता है. यह इंजन 10,000rpm पर 18.4hp की अधिकतम शक्ति और 7,500rpm पर 14.2Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है.

यामाहा की 155cc की यह बाइक Deltabox frame पर तैयार किया गया है. XSR155 में एडवांस अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, लिंक्ड-टाइप मोनोशॉक देखने को मिलेगा. इसके अलावा पहियों को लॉक होने से रोकने के लिए दोहरे चैनल ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिया गया है. और यह बाइक चार कलर में लॉन्च हुआ है, जिसमे Metallic Grey, Vivid Red, Greyish Green Metallic और Metallic Blue शामिल है. कंपनी की यह बाइक कम हाइट वाले लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया है, क्यूंकि XSR155 की सीट की हाइट 810mm है. मतलब 5 फुट 7 इंच के लोग आसानी से बाइक से सफर कर सकते है.

Yamaha XSR155 बाइक 10 लीटर का फ्यूल टैंक के साथ लॉन्च किया गया है. भले ही बाइक की टंकी छोटा हो इसका भी एक फायदा है. इस बाइक में अत्यधिक फ्यूल-एफिशिएंट इंजन लगा हुआ है और कंपनी का कहना है की यह बाइक शहर में 51.8kpl और हाईवे पर 56.4kpl की रिकॉर्डेड माइलेज दे सकती है. अब मार्केट में Yamaha XSR155 बाइक का मुकाबला Royal Enfield Hunter 350 से होने वाला है. दोनों का कीमत लगभग सेम ही है लेकिन यामाहा की बाइक Hunter 350 के मुकाबले हल्की है. और इस बाइक में एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स भी है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.