इस फ़ोन Tecno Pop 9 5G की सबसे पहले स्मार्ट फ़ोन की प्रोफमेंस के बारे में बात करे तो इसमे आपको ऑक्टाकोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है. यह चिप सेट गेम खेलने में काफी सहुलिता होती है. और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। साथ ही ये स्मार्ट फ़ोन 5G सपोर्ट करता है, और Android 14 पर काम करता है, और Tecno Pop 9 5G फ़ोन में आपको 5000mAh बड़ी बैटरी देखने को मिलता है, यह फ़ोन 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। और ये स्मार्ट फ़ोन का वजन आपको 189 ग्राम देखने को मिलने वाला है।

Tecno Pop 9 5G स्मार्ट फ़ोन में आपको 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है। जिसमे आपको मूवी विडियो अच्छे क्लिटी में देख सकते है। और ये स्मार्ट फ़ोन तीन कलर में आता है, जैसे Midnight Shadow, Azure Sky, और Aurora Cloud दिया गया है। और ये स्मार्ट फ़ोन 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत आपको 9,499 रूपये देखने को मिलता है, वही 4GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत आपको 9,999 दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्ट फ़ोन में आपको 48MP का बेक कैमरा दिया गया है। जिस से आप काफी अच्छी फोटो क्लिक कर सकते है। और विडियो कालिंग के लिए फ्रंट का कैमरा आपको 8MP का देखने को मिलता है और ये स्मार्ट फ़ोन ड्यूल स्पीकर के साथ आता है। जिस से साउंड की क्लिटी काफी अच्छी देखने को मिलते है। और इसमे IP54 दिया गया है, जो पानी धुल से बचाव करता है।