बात करे सबसे पहले डिस्प्ले और डिजाइन की तो, इसमे आपको 6.8 इंच का डिस्प्ले और साथ ही 2800X1280 पिक्सल्स रेजॉलूशन और LTPS फ्लेक्सिबल AMOLED पैनल दिया दया है। और इसमे आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनैस देखने को मिलेगा, जिस से आप सनलाइट में आराम से फ़ोन Use कर सकते हो। और इस स्मार्ट फ़ोन में आपको तीन कलर देखने को मिलेंगे, जैसे में ल्वर नाइट, पर्पल फैंटम और मिडनाइट मैवरिक, और साथ ही मेन कैमरा के साथ फोन का पंखा यानी इन-बिल्ट फैन इस फ़ोन में लगाया गया है। और ये स्मार्ट फ़ोन का बजन आपको 208 ग्राम देखने को मिलेगा और ये स्मार्ट फ़ोन
Oppo K13 Turbo Pro 5G की कीमत 8GB+256GB वैरियंट की कीमत आपको 37,999 रुपये देखने को मिलेगा और 12GB+256GB की कीमत आपको 39,999 रुपये देखने को मिलेगा।
प्रोफमेंस की बात करे तो, इसमे आपको Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ दिया गया है। जिस से आप अगर लम्बे समय तक गेमिंग करते है, तब भी फ़ोन लेग नही होने वाला और साथ ही इस फ़ोन में आपको कंपनी के तरफ से 2 साल तक का OIS अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिया गया है।
कैमरा इस स्मार्ट फ़ोन में आपको 50MP का मेन बेक कैमरा देखने को मिलेगा। और साथ में 2MP का सेकंडरी कैमरा दिया गया है, इस स्मार्ट फ़ोन जो मिला-जुलकर अच्छी फोटोज निकाल लेते है। और वही सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए आगे सेल्फी कैमरा 16MP का दिया गया है।
बैटरी 7000mAh की पावरफुल बड़ी बैटरी दिया गया है, जोकी काफी धासु बैटरी दिया है, Oppo वाले ने इस फ़ोन में अगर आप गेमिंग करते हो तो लम्बे समय तक चलने वाला है, इस फ़ोन का बैटरी और साथ में आपको इस फ़ोन में आपको 80W का चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा। जिस से आपको आराम से दो दिन तक बेफिक्र फ़ोन चला करते है।