Moto G67 Power के स्पेसिफिकेशंस मोटोरोला स्मार्टफोन में 6.7 इंच का LCD फुल HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। इस फोन के डिस्प्ले के बचाब के लिए इसमे Corning Gorilla 7i की सुरक्षा दिया गया है। साथ ही Snapdragon 7s Gen 2 पॉवरफुल प्रोसेसर के अलावा Adreno GPU दिया गया है और इसे तीन साल तक OS अपग्रेड्स मिलते रहेंगे। साथ ही फोन में Google का Gemini AI जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेगा।

Moto G67 Power फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एक खास ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है . जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है. यह कैमरा टू-इन-वन फ्लिकर कैमरा है। सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस 30fps पर फुल-HD रिज़ॉल्यूशन वाले वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और डुअल कैप्चर, टाइमलैप्स, स्लोमोशन और ऑडियो जूम मोड जैसे कई फीचर्स भी इस स्मार्ट फ़ोन के अन्दर आपको देखने को मिलेगा।

Moto G67 Power 5G की कीमत की बात करें तो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 दिया गया है, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट भी इसके साथ पेश किया गया है। डिवाइस को Pantone Parachute Purple, Pantone Blue Curacao, और Pantone Cilantro कलर में पेश किया गया है।

मोटो स्मार्ट फ़ोन में आपको 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। और सही इसमे 30W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग देखने की मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, GPS, GLONASS, गैलीलियो, QZSS और Beidou का सपोर्ट मिल जाता है।