TECNO ने अपने तरफ से भारत में एक और स्मार्ट फ़ोन लॉन्च कर दिया है TECNO POVA SLIM 5G दुनिया का का सबसे पतला स्मार्ट फ़ोन है इस स्मार्ट फ़ोन में आपको 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा. इस स्मार्टफ़ोन में 1224×2720 पिक्सल रीजोलुशन और 144Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.

वही डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है और इसमे प्रोटेक्शन के लिए CORNING GORILLA GLASS 7I की लेयर दी गई है इसमे आपको MEDIATEK DIMENSITY 6400 देखने को मिलता है जिसके साथ 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज को जोड़ा गया है और ये डिवाइस HIOS 15 आधारित ANDROID 15 पर चलता है.

यह स्मार्ट फ़ोन दुनिया का सबसे पतला 5G फ़ोन है जिसकी मोटाई सिर्फ 5.95mm और वजन 156 ग्राम है कैमरा सेटअप की बात करे तो TECNO स्मार्ट फ़ोन में रियर में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा देखने को मिलता है यह काफी अच्छी फोटो क्लिक कर के देती है और सेल्फी व विडिओ कालिंग के लिए 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है रियर कैमरा 1440p 30fps और 1080p 30fps पर रेकोडिंग कर सकते है.

इसमे आपको 5160mAh की बैटरी देखने को मिलती है 45W का फ़ास्ट चार्जिंग और साथ ही 10W का रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस स्मार्ट फ़ोन में WIFI, BLUETOOTH, GPS, GLONASS, GALILEO, BDS, और USB TYPE-C जैसे बेसिक फीचर्स देखने को मिलते है इसके अलावा इसमे IP64 रेटिंग दी गयी है. यानि यह धुल और हलकी पानी की छिटो से सुरक्षित रहने का दावा करता है.

अब ये स्मार्टफ़ोन की कीमत और कलर की बात करे तो इसकी कीमत 19,999 रुपये रखी गई है और इसमे आपको COOL BLACK, SKY BLUE, और SLIM WHITE कलर देखने को मिलेगा एक और बात आपके जानकारी के लिए बता दू की यह स्मार्ट फ़ोन 8GB+128GB स्टोरेग वेरिएंट में उपलब्ध है.