Overview:

: Xiaomi 17 Series में पीछे के साइड एक Magic Back Screen होगी.

: 3 मॉडल 30 सितम्बर हो लौन्चो होगी : Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro, Xiaomi 17 Pro Max.

दरअसल Apple ने iPhone 17 लांच किया है तो अब Xiaomi भी अब 16 सीरीज को छोड़कर अब डायरेक्ट Xiaomi 17 Series को लांच कर रही है. यह iPhone 17 से सीधा टक्कर है. शुरुआती जानकारी तो यही मिल रही है की यह फ़ोन iPhone 17 से बेहतर होने वाली है क्योकि iPhone 17 की रिव्यु भी उतनी अच्छी नहीं आई.

Xiaomi की इस सबसे लेटेस्ट सीरीज में कुछ ऐसे फीचर दिए गए है जो अबतक किसी और फ़ोन में नहीं देखे गए है. दरअसल यह फ़ोन के बैक में जहाँ पर कैमरा होता है वहां पर एक Magic Back Screen दिया गया है. आप निचे के पोस्ट में बिलकुल साफ़ साफ़ देख सकते है. यह X पर पोस्ट की गई है.

जी हाँ दोस्तों जब iPhone 17 लांच हुई तो कुछ ऐसे भी पोस्ट देखे गए जो AI पर आधारित थे . उसके iPhone 17 को एक ऐसे भी फीचर का जिक्र था. लेकिन जब iPhone17 को लोगो ने रियल में देखा तो वैसा कोई फीचर नहीं था. लेकिन Xiaomi 17 Series में तो Magic Back Screen फीचर मिलने वाला है. वो स्क्रीन काफी छोटा होगा. फ़ोन काफी प्रीमियम लुक देगी.

आगमी 30 सितम्बर को यह स्मार्टफ़ोन लांच होने वाली है. इसमें कई मॉडल होंगे जैसे Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro, Xiaomi 17 Pro Max. अगर हम चिपसेट की बात करे तो यह Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 chipset पर आधारित होगा.

इससे पहले की Xiaomi फ़ोन 15 सीरीज थी. अब 16 सीरीज नहीं आयेगी. डायरेक्ट 17 सीरीज लांच हो रही है. 15T भी हाल ही में लांच होने वाली है. Xiaomi 15T की लांच डेट 25 सितम्बर रखी गई है.

Xiaomi 17 Pro में 6.3 की स्क्रीन साइज़ होगी. 6,300mAh की बैटरी होगी. 50+50 MP की कैमरा होगी. और जैसे की हमने ऊपर बताया की एक सेकेंडरी डिस्प्ले होगी जो रियर कैमरा के साथ होगी. हालाँकि अभी तक इसके प्राइस की कोई जानकारी नहीं है लेकिन इसकी भी प्राइस iPhone 17 के आसपास ही रखी जाएगी. इसमें 16 GB का RAM और 2TB तक स्टोरेज होगी.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...