Overview:

: यह बाइक 130 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी.

: यूरोप में इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपया होगी.

इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बेस्ट सेल्लिंग स्कूटर का ख़िताब पाने के बाद अब Honda electric bike सेगमेंट में कदम रखने जा रही है. सबसे पहला जो कांसेप्ट मॉडल हौंडा ने लांच की है वो है Honda WN7 इलेक्ट्रिक. यह एक इलेक्ट्रिक बाइक होगी. वर्तमान में यह एक कांसेप्ट बाइक है. साथ अभी यह भारत में नहीं बल्कि यूरोप में लांच हुई है.

Honda WN7 Electric 130 की ड्राइविंग रेंज देगी

यह एक स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी. मिल रही डिटेल के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक बाइक की ड्राइविंग रेंज लगभग 130 किलोमीटर होगी. भारत में लांच को लेकर अभी कंपनी कुछ भी बयान नहीं दिया है. कुछ यूरोप केदेश जैसे इंग्लैंड और फ्रांस में इसे पहले लांच किया जायगा.

हालाँकि अभी भारत के कई और कंपनी है जो इलेक्ट्रिक बाइक लांच कर चुकी है. उन सभी में सबसे प्रमुख नाम है Ola का. ओला ने OLA Roadster कई वर्ष पहले ही लांच की थी. इसकी कीमत 1,04,999 है. यह बाइक लगभग 151 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है. लगभग 8 घंटे में फुल चार्ज होती है. इस वाले बाइक की कई वैरिएंट है और सबसे टॉप वैरिएंट की कीमत लगभग 2 लाख है. इस वैरिएंट का नाम OLA Roadster Pro है.

इसके अलावा एक और कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक भारत में काफी देखि जाती है. और वो है Revolt RV400. यह भी एक प्रीमियम बाइक सेगमेंट में आती है. अगर हम इलेक्ट्रिक बाइक को छोड़ दे तो Honda के पास भी कई प्रीमियम बाइक उपलब्ध है उन सभी में से CBR1000 RR-R से खास है. चलिए अब हौंडा की इलेक्ट्रिक बाइक Honda WN7 की बात करते है.

फीचर

अगर इंग्लैंड में इस बाइक की प्राइस की बात करे तो Honda WN7 की यूरोपीय देश में लगभग 15 लाख रुपया के आसपास हो सकती है. इसमें कई सारे फीचर होंगे. यह बाइक मात्र 3 घंटे में फुल चार्ज होगी. साथ ही 20% से 80% तक होने में मात्र 30 मिनट का समय लगेगा. फीचर की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में 5-inch की TFT स्क्रीन के साथ बॉडी पर पूरा LED लाइट लगी होगी. इस बाइक में 18kW मोटर लगी होगी. साथ ही इस बाइक की वजन 217 kg हो सकती है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...