Overview:

: Hyundai i20 का ब्लैक एडिशन 9.15 लाख में मार्केट में आ गया है.

: GST रेट कट में इस गाड़ी पर लगभग 98 हज़ार की छुट है.

Hyundai ने अपने सबसे प्रसिद्द मॉडल i20 का नया ब्लैक नाईट एडिशन लांच किया है. वर्तमान में 3 गाड़ियों में तगड़ी कम्पटीशन है पहला i20 दूसरा Toyota Urban Cruiser Taisor और तीसरा Skoda Kylaq. ये तीनो गाड़ी एक ही फीचर और प्राइस रेंज में आते हिया. लेकिन हुंडई ने नया स्पेशल एडिशन लांच करके पूरा गेम पलट दिया है.

Hyundai i20 Knight Edition मार्केट में आई

इस i20 की Knight Edition का सबकुछ ब्लैक कलर का है. काफी शानदार और शोवर लुक देता है. इस कार का दो मॉडल के साथ ये स्पेशल एडिशन लांच किया गया है. पहला Sportz (O) और दूसरा Asta (O) में ब्लैक एडिशन आया हिया.

9.15 लाख से कीमत शुरू

ब्लैक कलर को इस कदर दिया गया है की यहाँ तक पहिये के एलाय को भी ब्लैक कलर में रखा गया है. साथ ही वहां पर Hyundai का लोगो मेट ब्लैक है. इस वाले एडिशन की शुरुआती कीमत 9.15 लाख है.

यह एक लिमिटेड एडिशन लांच है. एक्सटर्नल और इंटीरियर दिनों ही ब्लैक थीम पर बेस्ड है. हालाँकि Hyundai i20 की कीमत 7.51 लाख से शुरू होती है लेकिन ब्लैक वाले एडिशन की कीमत 9.15 लाख से शुरू है.वहीँ टॉप मॉडल नार्मल की कीमत 11.35 लाख है एक्स-शोरूम है ब्लैक एडिशन की कीमत 11.43 है.

दरअसल इस गाड़ी पर अभी प्राइस भी कम किये गए है. GST 2.0 के बाद इस i20 की कीमत में कुल 98,053 रूपये की कटौती की गई. वहीँ इसके कम्पटीशन की Toyota Urban Cruiser Taisor की बात करे तो इस गाड़ी की कीमत लगभग 1.1 लाख कम किये गए. Skoda Kylaq के दाम भी 1.2 लाख GST रेट कट के बाद कम किये गए है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...