अगर हम दो पहिया बाइक की बात करे तो आज के युवा की सबसे पहली पसंद होती जा रही है Royal Royal Enfield की बुलेट. जी हाँ दोस्तों लोग सबसे पहले बाइक शोरूम में बुलेट ही देखते है. फिर तय करते है की क्या करना है. अब तो इस कंपनी ने एक और शानदार बाइक लांच कर दिया है. और उस बाइक का नाम है Royal Enfield Meteor 350. यह एक स्टाइलिश बाइक है.

Meteor 350 इसके 4 वैरिएंट उपलब्ध है

इस बुलेट की कीमत लगभग एक लाख 95 हज़ार से शुरू हो जाती है. इसके कुल 4 वैरिएंट है और टॉप मॉडल की कीमत दो लाख 15 हज़ार है. सभी वैरिएंट के अलग अलग फीचर और खासियत है. सबसे खास इस बुलेट की बाहरी बनावट और इसका कलर कॉम्बिनेशन. यह इतने आकर्षक रंग में उपलब्ध है की लोग देखते ही रह जाते है. इस बाइक को लांच हुए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए है जबकि काफी लोगो ने इसे कुछ सराहा है.

फीचर

पिछले वाले मॉडल की तुलना में यह नया वाला Meteor 350 में कई फीचर जोड़े गए है. इसके साथ एक्सटेंडेड 7 वर्ष की वार्रेंटी है. साथ ही रोड साइड अस्सिस्तेंस भी देगी. 40 हज़ार किलोमीटर तक एडिशनल वार्रेंटी है. इस बाइक में 349cc की इंजन लगे है. इस बाइक के साथ एक किट भी आती है एक है अर्बन किट और दूसरी है Grand किट. उस किट में कई जरुरी चीज़े रखी हुई है.

इस Meteor 350 के लांच होने से दो ऐसी प्रीमियम बाइक है जिसकी मार्केट डाउन हो सकती है. Harley-Davidson X440 और TVS Ronin के बिक्री पर यह Meteor असर डाल सकती है.

LED हेडलैंप और USB फ़ास्ट चार्जिंग पोर्ट इस बाइक में नए फीचर में जोड़े गए है. माइलेज इस बाइक की लगभग 35 kmpl दे रही है. लेकिन कुछ उपभोक्ता का मानना है की यह बाइक 38 तक का माइलेज दे रही है. ऐसा फीड बैक कुछ जगह से आया है.

इसी 2 लाख की प्राइस रेंज में इस कंपनी की एक और बाइक लांच होने वाली है. और वो है Royal Enfield Flying Flea C6. इस बाइक का भी इंतजार कई समय से किया जा रहा है. यह एक सिंगल सीटर बाइक होगी. जनवरी 2026 में लांच हो सकती है. इस बाइक की ज्यादा जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...