Overview:

: सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफ़ोन पर 58 हज़ार का ऑफर आया है.

: सैमसंग के लगभग सभी फ़ोन पर फेस्टिवल ऑफर आ चूका है.

जैसे जैसे फेस्टिवल सीजन नजदीक आ रहा है मोबाइल और मोबाइल के अस्सेसिरिज पर डिस्काउंट होने लगा है. दुनिया के सबसे बड़ी शौपिंग कार्ट अमेज़न पर तो Amazon Great Indian Festival 2025 ऑफर भी शुरू हो चूका है. लेकिन सैमसंग के सभी स्मार्टफ़ोन पर फिर से ऑफर उपलब्ध हो गए है.

सैमसंग के सभी फ़ोन पर बम्पर ऑफर

सैमसंग के M सीरीज , A सीरीज , F सीरीज और S सीरीज के प्रीमियम स्मार्टफ़ोन सभी में डिस्काउंट ऑफर आये है. कस्टमर को सैमसंग के फ़ोन पर मैक्सिमम 58,000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

S सीरीज का प्रीमियम फ़ोन Samsung Galaxy S 24 Ultra पर तो कुल 58 हज़ार का डिस्काउंट ऑफर है. यह इतनी रकम है की इतने में सैमसंग के 15 से 20 हज़ार वाले लगभग 4 नए फ़ोन आ जायेगा. तो आपको बता दें की S 24 Ultra जिसकी कीमत 1,29,999 है लेकिन यह फ़ोन अब मात्र Rs. 71,999 में उपलब्ध हो गई है.

सैमसंग का सबसे सस्ता फ़ोन Galaxy F06 5G पर भी ऑफर आया है. आपको बता दें की इस फ़ोन की ओरिजिनल कीमत 9,999 है लेकिन यह फ़ोन अब 7,499 में उपलब्ध हो गई है.

फ्लिप्कार्ट और अमेज़न पर मिल रहे ऑफर

ये सभी डिस्काउंट फेस्टिवल सीजन के कारण आया है. अमेज़न से लेकर फ्लिप्कार्ट तक यह डिस्काउंट देखे जा सकते है. आगे दुसरे मॉडल की बात करे तो Galaxy S24 की कीमत 74,999 है लेकिन यह फ़ोन अब मात्र 39,999 में मिल रही है. Galaxy S24 FE की डिस्काउंट वाली प्राइस मात्र 29,999 रह गया है.

ज्यादातर प्रीमियम और कम रेंज के फ़ोन पर डिस्काउंट मिल रहा है उसमे से Galaxy M06 5G अब मात्र Rs. 7,499 का मिल रहा है. Galaxy M16 5G की प्राइस मात्र 10,499 हो गई है. Galaxy F36 5G की प्राइस 13,999 हो गई हिया.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...